मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 8 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की वैकेंसी निकाली है. इसके लिए 21 से 45 वर्ष तक की आयु के लोग आवेदन देकर परिक्षा दे सकते है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह तक रहे शिक्षित योग्य युवाओं के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड सुनहरा अवसर लेकर आया है. बोर्ड ने 8 हजार से ज्यादा पदों के लिए शिक्षकों की वैकेंसी निकालकर सरकारी नौकरी की राह तक रहे युवाओं के लिए रेगिस्तान में जल के जैसा काम किया है. इसके लिए आयु सीमा के साथ ही शैक्षणिक योग्यता का भी उल्लेख किया गया है.
21 से 45 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1 जून 2023 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के बाद उम्मीदवार का रिटन टेस्ट लिया जाएगा. वहीं, उम्मीदवार को मिलने वाली सैलरी से लेकर चयन प्रक्रिया को लेकर हर तरह की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने शैक्षणिक योग्यता के तौर पर संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही बीएड की डिग्री भी मांगी है. आवेदक को यह योग्यता प्राप्त होने के बाद ही वह उम्मीदवार के तौर पर आवेदन दे सकता है.
जाने कितनी होगी सैलरी
आवेदक द्वारा परिक्षा पास करने के पश्चात उम्मीदवार को चुने जाने के बाद उसे संबंधित विषय में शिक्षकों के तौर पर हर महिने 36,200 रुपए दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को दूसरे अन्य सभी सरकारी भत्तों और सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा.
इन विषयों में होगी भर्ती
बोर्ड द्वारा कुल 8,720 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, जिसमें सबसे ज्यादा भर्ती अंग्रेजी और गणित विषय में की जाएगी. अंग्रेजी में 1763 और गणित में 1362 पदों के अलावा रसायन विज्ञान में 781, भौतिक विज्ञान में 777, जीव विज्ञान में 755, कृषि में 569, व्यापार में 514, हिंदी में 509, संस्कृत में 508, इतिहास में 304, अर्धशास्त्र में 287, राजनीति विज्ञान में 824, भूगोल में 149, समाज शास्त्र में 88, उर्दू में 42 और गृह विज्ञान में 28 पदों पर भर्ती की जाएगी.
ऐसे होगा चयन
चयन की प्रक्रिया में सबसे पहले सभी उम्मीदवारों का रिटन टेस्ट लिया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन कर चयन प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा.
इतनी लगेगी आवेदन फीस
आवेदकों को इस परिक्षा में आवेदन के लिए फिस निर्धारित की गई है, जिसके तहत जनरल व अन्य राज्य के उम्मीदवार को 500 रुपए फिस के रुप में जमा करने होंगे. वहीं ST/SC/OBC वर्ग के उम्मीदवार को 310 रुपए फिस देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 1 जून 2023 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
.
Tags: Employment News, Government jobs, Job and career, Madhya pradesh news
Samsung ला रहा 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, अंधेरे में भी कर सकेंगे शानदार फोटोग्राफी, इस दिन होगा लाॅन्च
Fake Youtube: कहीं आप तो नहीं कर रहे फर्जी ऐप्स का इस्तेमाल, लग सकता है फटका! कैसे जानें कि ऐप सही है या नहीं?
R Madhavan Net Worth: सिनेमा को दिए 30 साल, खूब पैसा बनाया, कलेक्शन में कई लग्जरी कारें भी