राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार हो गई है
भोपाल.मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी अब स्वस्थ हैं. वो और उनकी पत्नी दोनों कोरोना (Corona) का शिकार हो गए थे. 18दिन तक अस्पताल में रहने के बाद बुधवार को दोनों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. हालांकि अभी स्वास्थ्य मंत्री एहतियात के तौर पर एक हफ्ते होम आइसोलेशन (Home isolation) में रहेंगे.
मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी बुधवार को पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. उनकी रिपोर्ट 23 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वो डॉक्टरों की सलाह पर चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे. डॉ. चौधरी के संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी डॉ. नीरा चौधरी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी.25 अगस्त से वो भी चिरायु अस्पताल में भर्ती थीं. बुधवार को दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
होम आइसोलेशन में रहेंगे एक हफ्ते
डॉ. चौधरी ने कहा कि उनकी और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.लेकिन डॉक्टर्स की सलाह अनुसार वो एक हफ़्ते तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. उसके बाद वो फिर से जनता के बीच जाएंगे. डिस्चार्ज होते समय उन्होंने डॉक्टरों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया.
शहर में हावी संक्रमण, राजभवन भी चपेट में
राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार हो गई है.शहर के पॉश इलाकों में लगातार नये मरीज़ मिल रहे हैं. राजभवन में डेढ़ महीने के सुकून के बाद फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.दो दिन पहले यहां कैटरिंग मैनेजर सहित दो मरीज मिले थे. बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में यहां तीन सुरक्षा कर्मी संक्रमित मिले हैं. ग्वालियर की 14 वीं बटालियन के जवानों के संक्रमित होने के बाद यहां एसएएफ की 13वीं बटालियन के जवान तैनात किए गए हैं. बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 13वीं बटालियन के तीन जवान संक्रमित मिले.इसके अलावा एसबीआई की चांदबड़ ब्रांच में एक संक्रमित मिला है.एम्स में एक पीजी डॉक्टर को कोरोना हो गया.कोलार की तीन कॉलोनियों में एक दर्जन लोगों में कोरोना संक्रमण फैल गया है.
ताजा हालात
स्टेट मेडिकल बुलेटिन के अनुसार
बुधवार तक MP में 79,192 मरीज़
स्वस्थ -59,850
मौत-1,640
एक्टिव केस 17,702
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Affected, Corona cure hospital, Corona Treatment, Madhya pradesh news
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात
साउथ एक्ट्रेस के सादगी भरे लुक पर क्लीन बोल्ड हुए लाखों फैंस, पहनी 1.30 लाख की साड़ी, दिखी रॉयल क्वीन