होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Hindu Nav Samvatsar 2080: हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भोपाल में जमकर हुई आतिशबाजी, जगमग हो उठा शहर

Hindu Nav Samvatsar 2080: हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भोपाल में जमकर हुई आतिशबाजी, जगमग हो उठा शहर

X
हिंदू

हिंदू नववर्ष 2023 भोपाल

Hindu Nav Samvatsar 2080: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई हिन्‍दू नव वर्ष के मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई. वहीं, इस ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी

    भोपाल. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ हिन्‍दू नव वर्ष का आगाज हो गया है. वहीं, आज गुड़ी पड़वा पर्व भी है. इस दौरान मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई जगह जमकर आतिशबाजी की गई. भापोल की न्यू मार्केट के पास रोशनपुरा चौराहे पर रात 12 बजे आतिशबाजी की वजह से एक दम दिन जैसा माहौल नजर आया.

    दरअसल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि आज (22 मार्च 2023) है. इस दिन चैत्र नवरात्रि के साथ हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. आज बुधवार से हिंदू नव वर्ष यानी विक्रम संवत 2080 की शुरुआत हो गई है.

    अतिशबाजी से रंगीन हुई प्रदेश की राजधानी
    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू नव वर्ष के आगाज के साथ जमकर आतिशबाजी हुई. लोग हिंदू नव वर्ष को भी अंग्रेजी नव वर्ष की तरह ही मनाते नजर आए. वहीं, इस आतिशबाजी से पूरा आसमान रंग बिरंगा नजर आया. जबकि लोग भी इस आतिशबाजी का लुत्‍फ उठाते नजर आए.

    क्यों माना जाता है गुड़ी पड़वा को हिंदू नव वर्ष
    धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन यानी चैत्र नवरात्र की प्रतिपदा यानी गुड़ी पड़वा के दिन ही भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी. इसी कारण हिन्दू धर्म के मानने वाले आज के दिन अपने नव वर्ष का शुभारंभ मानते हैं.

    Tags: Bhopal news, Chaitra Navratri, Gudi Padwa, Mp news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें