मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर संबंधित विभाग के अफसरों को हुक्का बार हुक्का लाउंज पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए थे.
भोपाल.मध्य प्रदेश में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है. सबसे पहले अवैध हुक्का बार बंद किए जाएंगे. राज्य सरकार हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए नियम में जरूरी संशोधन करने जा रही है. आवश्यक संशोधन के जरिए हुक्का बार चलाने पर जुर्माना और सजा बढ़ाने का प्रावधान रहेगा.
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण विनियमन अधिनियम 2003 में संशोधन किया जा रहा है. राज्य सरकार नए संशोधन कानून के तहत हुक्का बार पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. प्रदेश में अब तक हुक्का बार के लिए कोई नियम नहीं होने के कारण सरकार सीधे तौर पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है. लेकिन अब आवश्यक संशोधन के जरिए हुक्का बार चलाने पर जुर्माना और सजा बढ़ाने का प्रावधान रहेगा.
जुर्माना और सजा
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर संबंधित विभाग के अफसरों को हुक्का बार हुक्का लाउंज पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम पूरे प्रदेश में मैदान में उतरी थी. निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की गई थी. नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर देखते हुए आबकारी विभाग ने मुहिम चलाकर होटल रेस्तरां का निरीक्षण किया और यह चेतावनी भी जारी की, कि हुक्का पीते हुए कोई मिलता है तो रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त किया जाए.
इसके बाद आबकारी विभाग जिला प्रशासन की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कई शहरों में हुक्का बार पर छापे पड़े. अब राज्य सरकार सख्त कानून बनाकर जुर्माना और सजा का प्रावधान करने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news update, Hukka bar news, Madhya pradesh latest news
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय