होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /एमपी में हु्क्का बार पर प्रतिबंध की तैयारी, ज्यादा जुर्माना और सख्त सजा दोनों का प्रावधान

एमपी में हु्क्का बार पर प्रतिबंध की तैयारी, ज्यादा जुर्माना और सख्त सजा दोनों का प्रावधान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर संबंधित विभाग के अफसरों को हुक्का बार हुक्का लाउंज पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए थे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर संबंधित विभाग के अफसरों को हुक्का बार हुक्का लाउंज पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए थे.

MP. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन ...अधिक पढ़ें

भोपाल.मध्य प्रदेश में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है. सबसे पहले अवैध हुक्का बार बंद किए जाएंगे. राज्य सरकार हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए नियम में जरूरी संशोधन करने जा रही है. आवश्यक संशोधन के जरिए हुक्का बार चलाने पर जुर्माना और सजा बढ़ाने का प्रावधान रहेगा.

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण विनियमन अधिनियम 2003 में संशोधन किया जा रहा है. राज्य सरकार नए संशोधन कानून के तहत हुक्का बार पर कार्रवाई करने की तैयारी में है. प्रदेश में अब तक हुक्का बार के लिए कोई नियम नहीं होने के कारण सरकार सीधे तौर पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है. लेकिन अब आवश्यक संशोधन के जरिए हुक्का बार चलाने पर जुर्माना और सजा बढ़ाने का प्रावधान रहेगा.

जुर्माना और सजा
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर संबंधित विभाग के अफसरों को हुक्का बार हुक्का लाउंज पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए थे. इसके बाद आबकारी विभाग की टीम पूरे प्रदेश में मैदान में उतरी थी. निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की गई थी. नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर देखते हुए आबकारी विभाग ने मुहिम चलाकर होटल रेस्तरां का निरीक्षण किया और यह चेतावनी भी जारी की, कि हुक्का पीते हुए कोई मिलता है तो रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त किया जाए.

ये भी पढ़ें-आदिवासियों को साधने कांग्रेस-बीजेपी का प्लान तैयार, 47 सीटें तय करेंगी एमपी का सियासी समीकरण

इसके बाद आबकारी विभाग जिला प्रशासन की टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कई शहरों में हुक्का बार पर छापे पड़े. अब राज्य सरकार सख्त कानून बनाकर जुर्माना और सजा का प्रावधान करने जा रही है.

Tags: Bhopal news update, Hukka bar news, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें