भोपाल. कोरोना संक्रमण (Corona virus) के मामले में एमपी की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है. सरकारी आंकड़ों में नये पॉजिटिव (Positive) मरीज़ों की संख्या कम हो रही है. स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश 16 वें स्थान पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 5065 नए प्रकरण आए हैं और उससे दोगुने 10337 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए.
इस वक्त प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 77 हजार 607 है. प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 0.9%, सात दिन की पॉजिटिविटी 10% और बुधवार को पॉजिटिविटी 7% रहा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है. अधिकांश जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10% से कम रह गई है और नए प्रकरण भी लगातार कम होते जा रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. अब कोरोना को समाप्त करने के लिए 'एरिया स्पेसिफिक' रणनीति बनाई जाए और 31 मई तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण को खत्म कर जनजीवन सामान्य बनाया जा जाए.
केवल 3 जिलों में 200 से अधिक केस
प्रदेश के 3 जिलों में 200 से अधिक नए केस और 9 जिलों में 100 से अधिक नए केस आए हैं. इंदौर में 1153, भोपाल में 653, जबलपुर में 324, सागर में 198, रीवा में 175, रतलाम में 160, उज्जैन में 151, सिंगरौली में 115 और ग्वालियर में 105 नए केस आए हैं. प्रदेश के 9 जिलों में 5% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है वहीं 32 जिलों में 10% से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है.
गांव में 6.3%, शहरों में 8.9% पॉजिटिविटी
प्रदेश में किल कोरोना अभियान के तहत किये जा रहे सर्वे में ग्रामीण क्षेत्रों में 6.3% और नगरीय क्षेत्रों में 8.9% पॉजिटिविटी पाई गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 04 करोड़ 66 लाख 75 हजार 273 व्यक्तियों (74% जनसंख्या) का घर-घर सर्वेक्षण किया जा चुका है. इनमें से 03 लाख 61 हजार 938 लोगों का चैकअप किया गया. 03 लाख 8 हजार 403 लोगों को नि:शुल्क मेडिकल किट्स दिए गए. इनमें से 06 हजार 197 को कोविड केयर सेंटर्स में भिजवाया गया. वहीं 52 हजार 808 को फीवर क्लीनिक रैफर किया गया. इनमें से 03 हजार 348 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए.
नगरीय क्षेत्रों में कोरोना सहायता केन्द्रों पर 01 लाख 31 हजार 206 लोगों का चैकअप किया गया. इनमें से 01 लाख 465 व्यक्तियों को नि:शुल्क मेडिकल दिये गए. 24 हजार 240 लोगों को फीवर क्लीनिक भिजवाया गया. कुल 02 हजार 154 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Pandemic, Corona patients, Corona positive, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2021, 07:48 IST