एमपी उपचुनाव में बीजेपी आखिरी दौर में धुआंधार प्रचार करेगी.
भोपाल. मध्य प्रदेश में चार सीटों के उपचुनाव (MP by Election) के लिए प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है. यही वजह है कि बीजेपी (BJP)और कांग्रेस (Congress) दोनों दल अपना पूरा दम दिखा रही हैं. बीजेपी ने उपचुनाव के आखिरी दौर में प्रचार की खास रणनीति बनाई है.
पार्टी 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अलग अलग समय पर अलग अलग कार्यक्रम करेगी. इस दौरान पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन से लेकर महासंपर्क अभियान तक होंगे. इसके बाद एक महासंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता घर घर जाकर दीवाली की शुभकामनाएं देंगे और आओ मिलकर दिया जलाएं कमल का फूल खिलाएं नारा पहुंचाएंगे.
कब कौन सा अभियान ?
बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में कार्यक्रमों का जो खाका तैयार किया गया है उसके तहत 22 से लेकर 27 अक्टूबर तक कार्यक्रम तय हुए हैं. 22, 23, 24 अक्टूबर को उपचुनाव वाली सीटों पर पन्ना प्रभारियों का सम्मेलन होगा. जबकि 24, 25, 26 अक्टूबर को महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसमें बीजेपी कार्यकर्ता संपर्क अभियान चलाएंगे. इन सबके बाद प्रचार के बिल्कुल आखिरी दौर में 27 अक्टूबर को विजय संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस में बीजेपी कार्यकर्ता घर – घर जाकर दीवाली धनतेरस की शुभकामनाएं देंगे और आओ मिलकर दिया जलाएं कमल का फूल खिलाएं नारा बुलंद करेंगे.
क्या है चुनाव कार्यक्रम ?
प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक इस बार प्रचार का शोर दो दिन पहले थम जाएगा. उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को आएंगे. मध्य प्रदेश में जिन चार सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें एक लोकसभा खंडवा है जबकि तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट हैं.
.
Tags: BJP Campaign, Bjp madhya pradesh, Madhya pradesh by election news
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!