होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मामला सैटल कराने के लिए रिश्वत ले रही थी इनकम टैक्स अफसर, CBI ने किया गिरफ़्तार

मामला सैटल कराने के लिए रिश्वत ले रही थी इनकम टैक्स अफसर, CBI ने किया गिरफ़्तार

आयकर अधिकारी श्रीजा अनिल कुमार

आयकर अधिकारी श्रीजा अनिल कुमार

श्रीजा ने धमकी दी थी कि रिश्वत ना देने पर 3 लाख तक टैक्स जमा करना होगा. क्योस्क संचालक महेश शर्मा ने इसकी शिकायत सीबीआई ...अधिक पढ़ें

    सीबीआई ने राजगढ़ की ज़िला आयकर अधिकारी श्रीजा अनिल कुमार को 40 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा. वो आयकर से जुड़़े एक मामले को सैटल करने के एवज में एक क्योस्क संचालक से रिश्वत ले रही थीं. श्रीजा ने 1 लाख की रिश्वत मांगी थी.

    श्रीजा ने धमकी दी थी कि रिश्वत ना देने पर 3 लाख तक टैक्स जमा करना होगा. क्योस्क संचालक महेश शर्मा ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी. सीबीआई ने उसके बाद जाल बिछाया और श्रीजा को 40,000 रुपए लेते हुए पकड़ लिया. उसके अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी गयी.

    महेश शर्मा नरसिंहगढ़ में क्योस्क चलाते हैं. जब उन्होंने अपनी फ़ाइल सम्मिट की तो ज़िला आयकर अधिकारी श्रीजा अनिल कुमार ने महेश को बुलाया और उन पर 3 लाख की रिकवरी निकाल दी. श्रीजा ने कहा कि अगर रिकवरी से बचना है तो 1 लाख की रिश्वत दे दो.

    महेश के अनुसार, ये मामला सीधा-सीधा कमीशन से जुड़ा है. उन्होंने इस संबंध में सीए से राय लेकर श्रीजा कुमार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन श्रीजा ने महेश को जेल भेजने की धमकी दी. इस धमकी के बाद महेश शर्मा ने श्रीजा से कुछ दिन की मोहलत मांगी और फिर शनिवार को सीबीआई से शिकायत कर दी. टीम राजगढ़ पहुंची और पहले सर्चिंग की.

    उसके बाद सीबीआई की तय कार्रवाई के मुताबिक महेश शर्मा ने ज़िला आयकर अधिकारी श्रीजा अनिल कुमार को 1 लाख की रिश्वत के बजाए पहली किश्त के रूप में 40 हज़ार रुपए दिए. श्रीजा ने जैसे ही ये पैसा लिया, सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई की टीम में 2 महिलाएं भी थीं.

    ये भी पढ़ें - सीएम शिवराज ठोकेंगे राहुल गांधी पर मानहानि का केस, ख़बरें और भी हैं MP की

    एमपी इलेक्शन में बम बम भोले की गूंज! शिव करेंगे किसका बेड़ा पार ?

    Tags: CBI, Income tax, Income tax department, Police investigation, Rajgarh News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें