भोपाल में बढ़ने लगी है ठंड
आदित्य तिवारी
भोपाल. तमिलनाडु में मेंडोस चक्रवात के कारण हवा का रुख फिर दक्षिण पूर्वी हो गया है. इसकी वजह से मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज बदल गया है. सोमवार की सुबह राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी होने से यहां के तापमान में गिरावट आई है जिससे ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है. इसके चलते पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
चक्रवात के कारण बदला हवा का रुख
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि इस समय चक्रवात के कारण हवा का रुख बदल गया है. दक्षिण पूर्वी हवाएं चल रही हैं. साथ ही रात में उत्तरी हवाएं हैं, लेकिन उत्तरी हवा काफी धीमी है. चक्रवात के कारण नमी भी आ रही है, इसके चलते बादलों की स्थिति बन रही है. सोमवार को भोपाल में बादल छाने की संभावना है. इसके साथ ही मंगलवार को बूंदाबांदी की भी संभावना बन सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट और दो तीन दिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रहेगी. प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में भी चक्रवात के असर से बरसात होने का अनुमान जताया गया है.
एक दिन में 3 डिग्री से ज्यादा बढ़ा न्यूनतम तापमान
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से सर्दी का दौर चल रहा था, लेकिन रविवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया था. दिन में हवा का रूख दक्षिण पूर्वी रहा, इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हो गई है. रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम 13.4 डिग्री दर्ज किया गया था. जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया था.
इस तरह न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में तीन डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Cyclone, India Met Department, Mp news