होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Indian Railways: अब भोपाल से कोटा पहुंचने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, यहां बनेगा रेलवे ट्रैक

Indian Railways: अब भोपाल से कोटा पहुंचने में नहीं लगेगा ज्यादा समय, यहां बनेगा रेलवे ट्रैक

प्रतीकात्मक फोटो.

प्रतीकात्मक फोटो.

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा तक पहुंचने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. इन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आदित्य तिवारी

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से राजस्थान की एजुकेशन सिटी कोटा तक पहुंचने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. इन दोनों शहरों की बीच की दूरी को कम करने के लिए नया रेलवे ट्रैक बनाया जा रहा है. इस रेलवे लाइन को तेजी से बिछाया जा रहा है. इस रास्ते से अब देश के दो महानगरों की दूरी चंद मिनटों में तय कर ली जाएगी.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भोपाल से सीहोर और राजगढ़ होते हुए राजस्थान के कोटा और झालावाड़ जिले तक पहुंचने वाली रामगंजमंडी रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह नई रेलवे लाइन अगले साल तक तैयार हो जाएगी.

घट जाएगी 50 किलोमीटर की दूरी
नया रेलवे ट्रैक बनने से भोपाल और कोटा शहरों के बीच की दूरी लगभग 50 किलोमीटर तक घट जाएगी. लालघाटी से भोपाल स्टेशन के बीच लाइन बिछाने और सिविल कंस्ट्रक्शन का काम भोपाल रेल मंडल ने शुरू कर दिया है. यह लाइन तैयार होने से ट्रेन का एक अतिरिक्त रूट तैयार हो सकेगा. अभी भोपाल-कोटा रूट की दूरी 350 किमी है, जो घटकर लगभग 300 किमी रह जाएगी. भोपाल से रामगंजमंडी के बीच रूट नहीं होने से ट्रेन लंबे रास्ते से होकर राजस्थान के स्टेशनों तक पहुंचती हैं.

800 करोड़ का प्रोजेक्ट
प्रोजेक्ट की शुरुआत वर्ष 2001 में एनडीए सरकार के दौरान की गई थी. इसके बाद सालों तक प्रोजेक्ट अटका रहा. रामगंजमंडी से झालावाड़ होते हुए सिंगल इलेक्ट्रिक ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी. नई रेलवे लाइन से ट्रेन कोटा से झालावाड़, झालरापाटन, असनावर, जूनाखेड़ा, अकलेरा, घाटोली से होकर एमपी के भोजपुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, बैरागढ़ और भोपाल आएंगी. पश्चिम मध्य रेलवे की अहम परियोजना रामगंजमंडी-भोपाल लाइन को 800 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.

बजट से मिली राहत
करीब 262 किलोमीटर की रामगंजमंडी से भोपाल के बीच की लाइन में वर्तमान में राजस्थान की सीमा के भीतर अकलेरा तक ट्रेन चालू होने वाली है. वहीं के गांव जूनाखेड़ा तक ट्रेन आने-जाने लगी हैं. कुछ ही दिनों में अकलेरा तक भी चलने लगेगी. हालांकि मध्य प्रदेश की सीमा में इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी लेटलतीफी हुई है. इस परियोजना के लिए बजट मिलने से परियोजना के लिए काफी राहत मिल गई है.

Tags: Bhopal news, Indian Railways, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें