Bhopal News: भोपाल के पति-पत्नी पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात से प्रेरित हैं. दोनों ने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला किया है. (Photo-News18)
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मार्च को 99वीं बार ‘मन की बात’ की. उन्होंने लोगों से ऑर्गन डोनेट के लिए आगे आने की अपील की. प्रधानमंत्री ने ऐसा करने वालों से फोन पर भी बात की. उनकी बातों से प्रेरणा लेकर भोपाल के पति-पत्नी ने ऑर्गन डोनेट करने का फैसला किया है. पति-पत्नी ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत बड़ी बात कही है. अगर हर शख्स ऑर्गन डोनेट करे तो लाखों लोगों को नई जिंदगी दी जा सकती है. दूसरी ओर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हुजुर विधानसभा में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ऑर्गन डोनेट का फैसला लेने वाला परिवार भोपाल के लालघाटी में रहता है. ऑर्गन डोनेट करने का फैसला लेने वाले कमलेश चांदवानी और पत्नी कविता का कहना है कि हमें अपने साथ-साथ दूसरे लोगों का भी ख्याल रखना चाहिए. अगर हम देश-समाज से कुछ लेते हैं तो हमारा भी कर्तव्य है कि उन्हें किसी ने किसी रूप में कुछ लौटाएं. लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए ऑर्गन डोनेट एक बड़ा है. हम इसके लिए अभी से आवेदन कर देंगे.
इंसान की सेवा करना भगवान की सच्ची पूजा
कमलेश कविता ने कहा कि जीवित इंसानों की सेवा करना भगवान की सच्ची पूजा है. उन्होंने बताया कि वे हर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनती हैं. उससे उनकी जिदगी सकारात्मक असर पड़ा है. उन्हें पीएम की बातों से कई नई चीजें सीखने को मिली हैं. वे पीएम का करीब-करीब हर भाषण सुनते हैं और लोगों को उसे सुनने की प्रेरणा देते हैं.
नड्डा, शिवराज, सिंधिया ने लालघाटी में सुनी मन की बात
इधर, पीएम मोदी के मन की बात सुनने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कार्यकर्ता और स्थानीय लोग लालघाटी में हुजूर विधानसभा के बूथ क्रमांक 53 पर इकट्ठा हुए. पीएम मोदी के मन की बात को पार्टी नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ बैठकर सुना. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूथ क्रमांक 53 में स्थित सनसिटी में ग्रुप कैप्टन शहीद वरुण सिंह सभागार का लोकार्पण किया. उन्होंने शहीद वरुण सिंह के परिजनों को भी सम्मानित किया. पीएम मोदी ने मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. इस पर भोपाल से लोगों ने सुझाव देने की तैयारी कर ली है. लोगों ने कहा पीएम मोदी को आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई मामलों को लेकर सुझाव दिए जाएंगे.
.
Tags: Bhopal news, Jp nadda, Mp news
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!