अनस और जुबेर के पास से मिले मोबाइल और लैपटॉप का क्लोन बनाकर एनआईए अपने साथ ले गई है. अनस और जुबेर पर आईएसआईएस नाम के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े होने के आरोप है.
भोपाल. एमपी में ISIS आतंकी मॉड्यूल केस में एनआईए की पूछताछ के बाद अपने-अपने घर पहुंचे संदिग्ध हाफिज अनस और जुबेर मंसूरी की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. एनआईए ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए तलब किया है. एनआईए की पूछताछ के बाद अब अनस के परिवार उसे निर्दोष करार दे रहे हैं जबकि उसके अब्बास नगर मोहल्ले में दहशत का माहौल है.
एनआईए ने मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों में छापे मार कार्रवाई कर आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े लोगों से पूछताछ की थी. उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. इस दौरान मध्य प्रदेश के रायसेन और भोपाल में भी छापा मारा गया. भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी ताजुल मसाजिद परिसर में स्थित मदरसे से जुबेर मंसूरी को पकड़ा गया था. जुबेर की निशानदेही पर अनस को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई.
8 अगस्त को फिर पूछताछ
लंबी पूछताछ के बाद अनस और जुबेर को एनआईए ने छोड़ दिया. लेकिन अभी भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. फिर पूछताछ के लिए एनआईए ने दोनों को तलब किया है. एनआईए 8 अगस्त को फिर दोनों से पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए संदिग्ध हाफिज अनस, जुबेर मंसूरी को नोटिस भी थमाया गया है. अनस और जुबेर के पास से मिले मोबाइल और लैपटॉप का क्लोन बनाकर एनआईए अपने साथ ले गई है. अनस और जुबेर पर आईएसआईएस नाम के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े होने के आरोप है.
मौहल्ले में दहशत
एनआईए की दबिश के बाद सोमवार को अब्बास नगर में दहशत का माहौल है. न्यूज 18 के कैमरे के सामने हाफिज अनस का परिवार आया. अनस की मां ने बेटे को निर्दोष बताया है. वक्त आने पर परिवार ने अपना पक्ष रखने की बात कही है. वहीं एनआईए की जांच पर अब्बास नगर के लोगों ने सवाल उठाए हैं. अनवर पठान ने कहा यदि संदिग्ध गतिविधियों में अनस शामिल था तो उसे क्यों छोड़ा गया.
.
Tags: Madhya pradesh latest news, Terror Funding
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक