sports news: मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल में आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने जा रहा है.
भोपाल. भोपाल में आज से शूटिंग वर्ल्ड कप शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है. वर्ल्ड कप का आयोजन देश की सबसे आधुनिक मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल में हो रहा है. आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 30 देशों के 200 निशानेबाज भोपाल में अपना कौशल दिखाएंगे.
एमपी में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में दुनियाभर के शूटर भाग लेने आए हैं. इसमें राइफल और पिस्टल शूटिंग में 10 मीटर, 25 मी. और 50 मी. के शूटिंग मैच होंगे. शूटिंग वर्ल्ड कप पहली बार दिल्ली के बाहर भोपाल में आयोजित हो रहा है. पांच दिनों तक 30 देशों के खिलाड़ी टारगेट पर निशाना लगाते हुए नजर आएंगे. बीते दिनों मध्यप्रदेश की राज्य शूटिंग अकादमी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भी आयोजन किया गया था.
विश्व के टॉप खिलाड़ी भी होंगे वर्ल्ड कप में शामिल
आईएसएसएफ विश्व कप राइफल, पिस्टल में 30 देशों के करीब 200 शूटर्स (निशानेबाज) शामिल हुए हैं. भाग लेने वाले प्रमुख नामों में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, रियो ओलिंपिक चैंपियन जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज और महिलाओं की एयर राइफल विश्व चैंपियन यूएसए की एलिसन मैरी वीज़ जैसे शूटर्स शामिल हो रहे हैं. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल भी निशाना साधते हुए दिखाई देंगे. दो मौजूदा एयर पिस्टल विश्व चैंपियन चीन के लियू जिनयाओ और लू काइमन भी आए हैं.
पांच दिन तक मुकाबले
भारत के साथ ही यूएसए, चीन, जर्मनी, डेनमार्क, मालदीव, मैक्सिको, चीनी ताइपे, रोमानिया, डेनमार्क और सऊदी अरब देशों के शूटर्स आए हैं. इन खिलाड़ियों ने शूटिंग अकादमी रेंज में प्रैक्टिस की. चैपियनशिप के मुकाबले 22 मार्च से सुबह 09 बजे शुरू होंगे. पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के मैच होंगे. प्रतियोगिता में चीन के 37 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि किसी टीम का सबसे बड़ा दल है. इसमें निशानेबाजों में प्रवेश करने के साथ सबसे बड़ा दल मैदान में उतारा है. भारत के भी 37 खिलाड़ी मैदान में हैं, इसमें से 22 निशानेबाज पदक के लिए निशाना साधेंगे. दूसरे खिलाड़ी केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलेंगे. पांच दिनों तक विश्व के शीर्ष निशानेबाज अपना कौशल दिखाते हुए नजर आएंगे.
आने वाले दिनों में एमपी करेगा बड़े इवेंट की मेजबानी
भारतीय राइफल महासंघ (NRAI) के वाइस प्रेसिडेंट और आईएसएसएफ वर्ल्ड कप भोपाल के कॉम्पटीशन मैनेजर वीरेंदर सिंह ढाल का कहना है पहली बार अंतर्राष्ट्रीय इवेंट दिल्ली के बाहर भोपाल में हो रहा है. आईएसएसएफ का 8वां वर्ल्ड कप है. वर्ल्ड कप का मध्यप्रदेश में आयोजित होना बड़े गर्व की बात है. 30 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. तीन देशों ने वर्ल्ड कप से बैक आउट किया है. बैकआउट करने की वजह यही है कि भोपाल की एयर कनेक्टिविटी इंटरनेशनल स्तर पर मजबूत नहीं है.
.
Tags: Bhopal news, Bhopal News Updates, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Shooting World Cup, Sports news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत