CBI RAID. भिंड जिले में बड़ी संख्या में लोगों के फर्जी शस्त्र लाइसेंस जम्मू कश्मीर में बने हैं. सीबीआई पहले भी कई बार प्रमोद शर्मा से पूछताछ कर चुकी है. प्रमोद पर जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने का आरोप है.
भोपाल. देश के बहुचर्चित जम्मू कश्मीर फर्जी शस्त्र लाइसेंस रैकेट (Jammu and Kashmir fake arms license racket) के तार अब मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) से जुड़ रहे हैं. सीबीआई (CBI) ने भिंड में पूर्व BSF जवान प्रमोद शर्मा सहित देश भर में 48 ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गए.
सीबीआई की टीम ने भिंड में गोरमी के कचनाव कलां गांव में रहने वाले BSF के पूर्व जवान प्रमोद शर्मा के घर छापा मारा. घर में फर्जी शस्त्र लाइसेंस से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला गया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.
एमपी के नेटवर्क की पड़ताल
भिंड में छापा मार कार्रवाई के बाद अब CBI की टीम मध्य प्रदेश के नेटवर्क की भी जांच पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार भिंड जिले में बड़ी संख्या में लोगों के फर्जी शस्त्र लाइसेंस जम्मू कश्मीर में बने हैं. सीबीआई पहले भी कई बार प्रमोद शर्मा से पूछताछ कर चुकी है. प्रमोद पर जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- Navratri 2021 : Bhopal में एक ऐसा मंदिर जहां देवी को अर्पित किये जाते हैं जूते चप्पल
ये है पूरा मामला
यह मामला 2 लाख 78 हजार फर्जी लायसेंस का है. इतनी बड़ी संख्या में फर्जी लायसेंस जम्मू कश्मीर से 2012-2016 के बीच में जारी किए गए थे. 2017 में जम्मू कश्मीर में फर्जी शस्त्र लाइसेंस का खुलासा राजस्थान ATS ने किया था. इस दौरान एटीएस ने 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. इस केस की सीबीआई 2019 से जांच कर रही है. सीबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छापा मारने के बाद भी जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI investigation, Fake Arms License, Jammu kashmir news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...