Bhopal News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे. उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. (Photo-News18)
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वरिष्ठ नेताओं के कामकाज पर सवाल उठाए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि नेताओं के बीच टीम वर्क का अभाव है. विधानसभा और लोकसभा के चुनाव को देखते हुए अगर टीम एकजुट होकर एक साथ काम करेगी तो हमारे लिए परिणाम बेहतर होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 26 मार्च को बीजेपी ऑफिस की नई बिल्डिंग का भूमिपूजन किया. इसके साथ-साथ उन्होंने प्रदेश में विधानसभा चुनाव तैयारी शुरू करवा दी.
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा दिनभर नेताओं से मिले. उन्होंने सुबह लालघाटी के विधानसभा बूथ पर पीएम की मन की बात भी सुनी. उसके बाद शाम को कोर कमेटी की बैठक की. ये बैठक सवा दो घंटे से ज्यादा चली. इसमें उन्होंने कहा कि ये सलाहकार समिति नहीं, बल्कि काम का लागू करने वाली समिति है. इसमें टीम वर्क का अभाव होना अच्छी बात नहीं. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी थे.
तंत्र की जगह कार्यकर्ताओं पर भरोसा ज्यादा करें- नड्डा
इस दौरान नड्डा ने कहा कि हमें अपने कार्यकर्ताओं पर ज्यादा भरोसा करना है. तंत्र पर विश्वास ज्यादा नहीं किया जा सकता. हर बूथ को मजबूत करेंगे, तो ही 200 सीटों का लक्ष्य हासिल कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी को 51 फीसदी वोट शेयर पर काम करना चाहिए. इस बैठक के बाद सभी ने डिनर किया और नड्डा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा से मुलाकात करने चले गए.
पार्टी को और मजबूत करना है- शर्मा
इस बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में कोर कमिटी की बैठक हुई. पार्टी हर कार्यकर्ता से कार्यालय के निर्माण के लिए सहयोग लेने का प्रयास करेगी. विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई. हमें फिर जमीन पर काम करना है और पार्टी को मजबूत करना है. बैठक में इस रणनीति पर बात हुई कि बूथ और पन्ना समिति को कैसे मजबूत करना है. हमें केंद्र राज्य की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी को जमीन पर बेहतर तरीके से उतारना है.
.
Tags: Jp nadda, Mp news, Shivraj singh chouhan
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं
विराट कोहली की कप्तानी में की गई गलतियां, रोहित शर्मा ने सबके सामने दिखाया आईना, कहा-हम उन्हें नहीं दोहराएंगे
UP बोर्ड परीक्षा में नंबर पढ़वाकर, फेल से पास कराने वालों से सावधान, बोर्ड ने जारी की चेतावनी