भोपाल. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने पूर्व साथी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के ‘महाराज’ तंज पर करारा जवाब दिया. उन्होंने कांग्रेस सांसद से कहा – मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है. लोकसभा में ये मामला उस वक्त गर्मा गया था जब एक प्रश्न के दौरान चौधरी ने तंस कसा था- ‘‘एक महाराज यहां हैं और दूसरे महाराज ‘एयर इंडिया’ का निजीकरण किया जा रहा है.’’ ये कहते हुए चौधरी ने पश्चिम बंगाल में कुछ हवाई अड्डों को लेकर सवाल किया.
गौरतलब है कि लोकसभा में प्रश्न पूछने के दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं में वाद-विवाद और नोंक-झोंक होती रहती है. इसी तरह की नोंक-झोंक सिंधिया और चौधरी के बीच भी देखने को मिली. ये बात इसलिए भी खास थी क्योंकि, सिंधिया पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन दो साल पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. सांसद चौधरी के पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस नेता को सूचित करना चाहता हूं कि मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया. वह बार-बार मेरे अतीत के बारे में चर्चा करते रहे हैं. मैं उन्हें सिर्फ यह सूचित करना चाहता हूं.’’
2020-21 में एयरलाइंस का अनुमानित नुकसान 19564 करोड़ था
सिंधिया ने बताया कि कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान अधिनियम, 1934 के तहत अस्थायी उपाय के रूप में ऊपरी और निचली सीमा के साथ विमान किराया बैंड की शुरुआत की. एक अलग लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि 2020-21 में भारत में एयरलाइंस द्वारा अनुमानित नुकसान लगभग 19,564 करोड़ रुपये था.
एयरलाइंस विमान किराया तय करने के लिए स्वतंत्र
सिंधिया ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में हवाई किराए न तो सरकार द्वारा निर्धारित किए जाते हैं और न ही विनियमित होते हैं. एयरलाइंस विमान नियम, 1937 के तहत एयरलाइन हवाई किराया तय करने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने बताया कि किराया बैंड यात्रियों के साथ-साथ एयरलाइनों के हितों की रक्षा के दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करता है और समय-समय पर संशोधित किया गया है. किराया कैपिंग, वर्तमान में, 15 दिनों के चक्र के लिए रोलिंग आधार पर लागू है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Jyotiraditya Scindia, Mp news