ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
ग्वालियर. कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपने गृह जिले ग्वालियर (Gwalior) में बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं जनता का सेवक (Public servant) हूं नहीं कि कुर्सी का. अगर मैं कुर्सी का सेवक होता तो मैं डिप्टी सीएम का प्रस्ताव स्वीकार कर लेता. लेकिन मुझे पता था कि सरकार में बैठे लोग राज्य का क्या करेंगे. यही वजह है कि मैं उनका हिस्सा बनना नहीं चाहता था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर में अपने संबोधन में कहा कि साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे उप मुख्यमंत्री का पद देने का प्रस्ताव किया था. लेकिन जनता की भलाई के लिए मैंने इसे ठुकरा दिया था. सिंधिया की माने तो उन्हें अंदाजा हो गया था कि 15 महीने के अंदर ही कमलनाथ की सरकार का बंटाधार होने वाला है और ऐसा हुआ भी.
#WATCH I'm a public servant & not servant of the chair. If I had been a servant of the chair, I would have accepted proposal of deputy CM. But I knew what people sitting in govt would do to the state&I didn't want to be a part of them: Jyotiraditya Scindia, BJP in Gwalior (23.08) pic.twitter.com/Jl7yskPR0Y
— ANI (@ANI) August 24, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Gwalior news, Jyotiraditya Sindhiya, Madhya pradesh news
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!