आर्थिक तंगी से जूझ रही कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) बाजार से एक बार फिर कर्ज (Loan) लेने की तैयारी में है. इस बार सरकार 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाजार से लेगी. 3 सितंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जरिए ये कर्ज लिया जाएगा. जानकारों की मानें तो किसानों की कर्जमाफी का वायदा पूरा करने और और विकास योजनाओं के लिए सरकार को यूं हर महीने कर्ज लेना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश सरकार जनवरी से लेकर अगस्त तक 12 हजार 600 करोड़ रुपए का कर्ज पहले ही ले चुकी है. जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया है. हालांकि सरकार अभी भी 16 हजार करोड़ रुपए का कर्ज बाजार से और ले सकती है. सूत्रों की मानें तो किसानों की दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी का वायदा पूरा करने और विकास योजनाओं के लिए बजट की ज़रुरत के चलते सरकार की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. इसी कारण सरकार को बाजार से कर्ज पर कर्ज लेना पड़ रहा है.
सरकार का कर्ज लेने का आलम ये है कि जनवरी से लेकर अगस्त तक हर महीने सरकार ने बाजार से कर्ज लिया है. मौजूदा वक्त में मध्य प्रदेश सरकार पर करीब पौने दो लाख करोड़ रुपए का कर्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2019, 18:37 IST