Bhopal News: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. (Photo-News18)
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने कहा है कि देशभर में रामनवमी पर बीजेपी ने हिंसा फैलाई. बीजेपी ने साल 2024 के चुनाव को देखते हुए सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की. चुनाव नजदीक आते ही जुलूसों पर पथराव हो रहे हैं. ताकि, समाज में तनाव फैल सके. कमलनाथ ने यह बात 2 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कही. वे धर्म संवाद की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे.
प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि इतने सालों से रामनवमी पर जुलूस निकल रहे हैं, तब तो हिंसा नहीं हुई? उनके बयान को लेकर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश होती रहती है. .बीजेपी सरकार में जब भी सांप्रदायिक तनाव होता है तो अपराधियों को पता होता है कि उनके घरों में बुलडोजर चला दिया जाएगा. अपराधियों को पता है कि बीजेपी सरकार में उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. बीजेपी ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति याद आने लगती है.
सॉफ्ट हिंदुत्व पर बढ़ रही कांग्रेस
गौरतलब है कि कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते आगे बढ़ रही है. कांग्रेस अब धर्म संवाद करा रही है. उसके लिए कांग्रेस कार्यालय भगवामय हो गया है. इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सवाल किया कि क्या भगवा का ठेका बीजेपी ने ले रखा है. हम मंदिर जाते हैं तो इनके पेट में क्यों दर्द होता है. हर समय हमारे अंदर धार्मिक भावनाएं होती हैं, लेकिन हम इनको राजनीतिक मंच पर नहीं लाना चाहते. धर्म हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ है, राजनीति से नहीं.
रामनवमी पर देशभर में हुआ था बवाल
गौरतलब है कि देशभर में रामनवमी पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव हुआ था. दर्जनों गाड़ियां फूंक दी गई थीं. हिंसा को लेकर 70 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारियां हुई है. रामनवमी पर गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में भारी बवाल हुआ था. हिंसा के दौरान 22 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी. पश्चिम बंगाल के हावड़ा के शिवपुरी इलाके हुई हिंसा के वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस वीडियो को लोगों ने लगातार शेयर किया था.
.
Tags: Kamal nath, Mp news
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा