मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, photo
मध्य प्रदेश में वंदेमातरम् और मीसा बंदी पर चल रहे विवाद के बीच कमलनाथ सरकार ने अब आध्यात्म विभाग बनाया है. दरअसल, देश के इकलौते एमपी के आनंद विभाग और धर्मस्व विभाग को मिलाकर मुख्य मंत्री कमलनाथ ने नया अध्यात्म विभाग बनाया है.
आध्यात्मिक विभाग राम वन गमन पथ में पड़ने वाले क्षेत्र के विकास, नर्मदा शिप्रा ताप्ती और मंदाकिनी नदियों के न्यास बनानेऔर पवित्र नदियों को जीवित इकाई मानने की दिशा में काम करेगा. कांग्रेस सरकार के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का आनंद विभाग सिर्फ बीजेपी नेताओं को 'आनंद' दे रहा था. लेकिन नए आध्यात्म विभाग में सभी धर्मों का आदर किया जाएगा.
कमलनाथ सरकार में सामान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह ने कहा, 'आनंद विभाग सिर्फ बीजेपी के मंत्रियों और विधायकों के लिए था सिर्फ उनको आनंद मिल रहा था. अधिकारी मदमस्त हो चुके थे, वो आनंदमय थे. प्रदेश में हर दूसरे तीसरे दिन नौजवान औऱ किसान आत्महत्या कर रहे थे. मैं शिवराज से पूछना चाहता हूँ कि आनंद विभाग के पीछे उनकी सोच क्या थी. क्या इतने लोग खुशहाली में मौत को गले लगा रहे थे. आनंद विभाग का क्या औचित्य था!'
वहीं मध्य प्रदेश में आनंद विभाग की अलग से पहचान खत्म करने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कमल नाथ सरकार सिर्फ नाम के लिए नाम बदल रही है. कांग्रेस सरकार में बैठे कुछ लोगों को शिवराज के अच्छे काम भी रास नहीं आ रहे हैं. शिवराज ने कहा कि मैने आनंद विभाग बनाया वो विभाग चले ये मेरी दिली इच्छा है.
बीजेपी नेता बीडी शर्मा ने कहा पहले वंदे मातरम को कमलनाथ सरकार रोक सकती है. जिसे दबाव में फिर चालू किया. जो आनंद मंत्रालय को बदलकर की बात कह रह हैं ये बहुत दुर्भाग्यजनक है. किसी राजनैतिक भावना से प्रेरित होकर जनता के हितो के काम के नाम बदलना स्वरूप को बदलना गलता है.
यह भी पढ़ें- तो क्या राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे शिवराज सिंह चौहान!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Kamal nath, Madhya pradesh news
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!