आदिवासियों को लुभाएगी मध्य प्रदेश सरकार की ये नई योजना
भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने आदिवासियों के घर बच्चे के जन्म पर भोज कराने का फैसला किया है. इसके लिए बच्चों के जन्म पर उस आदिवासी परिवार (Adiwasi Family) को भोज के लिए भोजन सामग्री देने की व्यवस्था की जा रही है. इसके सरकार ये भोजन सामग्री 2 बच्चों के जन्म पर ही देगी. सरकार ने 89 विकासखंडों के लिए इस योजना की नियमावली जारी कर दी गई है. कांग्रेस सरकार इस योजना के माध्यम से परंपरागत वोट बैंक को वापस लाने की तैयारी कर रही है. इस योजना की व्यापक तौर पर ब्रांडिंग (Branding) भी की जाएगा. आदिवासी इलाकों के मंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आदिवासी बच्चों के जन्म पर 50 किलो चावल
मध्य प्रदेश सरकार आदिवासियों के बच्चों के जन्म पर उत्सव मनाएगी. बच्चे के जन्म पर भोज का बंदोबस्त सरकार करेगी. मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत 89 विकास खंडों में प्रावधान किए गए हैं.
.
Tags: Bhopal news, Kamalnath, Madhya pradesh news, Scheduled Tribe, Scheme
बड़े स्टार्स की 5 सुपरफ्लॉप फिल्में, बजट तक निकाल पाने में हुई फेल, मेकर्स का निकल गया दिवालिया
प्राइवेसी पसंद है तो अपने स्मार्टफोन में तुरंत बदल लें ये 5 सेटिंग्स, कोई नहीं कर पाएगा आपकी एक्टिविटी को ट्रैक
Rivaba Jadeja: B.tech पास हैं रिवाबा, बनीं BJP से विधायक, अब IPL से मिला 'संस्कारी बहू' का टैग