खरगोन जिले की भगवानपुरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी केदार डाबर ने बीजेपी के प्रत्याशी जमना सिंह सोलंकी को 9716 मतों से हरा दिया. जबकि यहां से
प्रत्याशी विजय सिंह सोलंकी तीसरे स्थान पर रहे. इस जीत के साथ ही उनकी कांग्रेस में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस डाबी से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग सकती है.
वहीं जीत के बाद केदार डाबर ने कहा कि मेरे भविष्य का फैसला कार्यकर्ता और जनता करेगी. कांग्रेस को सरकार बनाने में समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं कार्यकर्ता और क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों से चर्चा के बाद ही कोई निर्णय लूंगा.
बता दें कि केदार कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडे थे. हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने मतदान के बाद से ही डाबर से सम्पर्क शुरू कर दिया था. जीत के बाद फिर से कांग्रेस के प्रदेश के नेताओं के मोबाइल आने लगे हैं. लेकिन केदार डाबर ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 114 सीटों पर कब्जा जमाया है. बसपा और समाजवादी पार्टी के समर्थन के ऐलान के बाद सूबे में कांग्रेस के सरकार गठन का रास्ता साफ नजर आ रहा है. वहीं कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कलमनाथ को राज्य की कमान सौंपी जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 12, 2018, 13:02 IST