KHELO INDIA. भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम में 5 वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की रंगारंग शुरुआत हुई.
भोपाल. मध्य प्रदेश में इन दिनों खेलो इंडिया यूथ गेम्स की धूम है. सोमवार को भोपाल में एक भव्य समारोह में 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की रंगारंग शुरुआत हुई. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यूथ गेम्स का शुभारंभ किया. मध्यप्रदेश यूथ गेम्स की पहली बार मेजबानी कर रहा है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों के लिए घोषणा की. उन्होंने कहा जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. खेलों में आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को सम्मान राशि देंगे ताकि आने वाले खेलों के लिए खिलाड़ी अच्छी तैयारी कर सकें.
एमपी को ऐतिहासिक मेजबानी का मौका-सीएम शिवराज
सीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, कि खिलाड़ियों का स्वर्णिम भविष्य करने के लिए मध्यप्रदेश को ऐतिहासिक मेजबानी करने का अवसर मिला है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स सचमुच में ऐतिहासिक हैं. खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश में जान से ज्यादा संभाल कर रखेंगे. एक नए भारत का उदय हो रहा है, जो आंखें झुका कर नहीं आंखों में आंखें डाल कर बात करता है. खेलों में देश बढ़ रहा है, तो यशोधरा जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पीछे नहीं है. खेलों का बजट 5 करोड़ रुपए हुआ करता था अब बढ़कर 347 करोड़ हो गया है. खेलों को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों को निखारने के लिए मध्यप्रदेश में धन की कमी नहीं की जाएगी. आप सभी खेलते रहो आगे बढ़ते रहो.
गायिका नीति मोहन और गायक शान ने दी रंगारंग प्रस्तुति
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल प्रदेश के सभी 52 जिलों से होते हुए दोबारा भोपाल पहुंची है. मशाल पर भीमबेटका, महाकाल, चीता और राष्ट्रीय पुष्प कमल को उकेरा गया है. स्टेडियम में मशाल को स्थापित किया गया है. शुभारंभ के अवसर पर स्टेज पर मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को दर्शाया गया है. खेलो इंडिया के शुभारंभ पर आतिशबाजी और लेजर शो की रोशनी से सारा स्टेडियम जगमगा उठा. कार्यक्रम में गायिका नीति मोहन ने नर्मदा अष्टक की प्रस्तुति दी. मशहूर गायक शान, अभिलिप्सा पांडा, नटराज डांस ग्रुप सहित कई शानदार प्रस्तुतियों के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग आगाज हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal News Updates, Khelo India Youth Games 2021, Madhya pradesh latest news, Sports news