होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /खेलो इंडिया यूथ गेम्स में विंध्य का कोई शहर शामिल नहीं, कांग्रेस ने पूछा-इतना भेदभाव क्यों!

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में विंध्य का कोई शहर शामिल नहीं, कांग्रेस ने पूछा-इतना भेदभाव क्यों!

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. (फोटो साभारः ट्विटर @ASinghINC)

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. (फोटो साभारः ट्विटर @ASinghINC)

MP Politics News. मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत के बाद कांग्रेस नेता ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस बीजेपी सरकार पर विंध्य की उपेक्षा का आरोप लगाती रही है. अब खेलो इण्डिया के बहाने एक फिर पूर्व मंत्री अजय सिंह उर्फ राहुल भैय्या ने बीजेपी सरकार पर विंध्य की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने ट्वीट किया, जब मध्यप्रदेश के 8 शहरों में खेलो इंडिया के तहत खेल आयोजित किए जा रहे हैं, तो विंध्य के किसी भी शहर को इसमें शामिल नहीं किया गया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि यह कोई पहली बार नहीं है. जब विंध्य की उपेक्षा सरकार कर रही हो इसके पहले भी लगातार विंध्य की अपेक्षा की गई है.

इस कारण लगाए विंध्य की उपेक्षा के आरोप
मध्यप्रदेश में सोमवार से खेलो इंडिया कार्यक्रम का आगाज हो चुका है. यह आयोजन 13 दिन तक चलने वाला है. इसमें 27 खेल अलग-अलग स्थानों पर खेले जाने हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, मंडला, महेश्वर और उज्जैन के स्टेडियम को चुना है, लेकिन विंध्य और बुंदेलखंड के किसी भी शहर को इसमें शामिल नहीं किया गया है. यही कारण है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- . OMG : स्टेशन पर पानी पीने लगी मां, 2 साल के बच्चे को चुरा ले गए भिखारी फिर…

यह भी है आरोप की खास वजह
कांग्रेस का यह आरोप यह केवल खेलो इंडिया तक ही सीमित नहीं है. इसके पीछे एक और वजह ये है कि साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक सीटें विंध्य क्षेत्र से मिली थी. लेकिन 2020 में जब बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई, तो विंध्य के हिस्से में एक भी मंत्री नहीं आया. केवल विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर विंध्य क्षेत्र सरकार में प्रतिनिधित्व कर रहा है. तब से लेकर अब तक कांग्रेस गाहे बगाहे सरकार पर विंध्य की उपेक्षा का आरोप लगाती रहती है.

विंध्य की उपेक्षा पर सियासत शुरू
पूर्व मंत्री अजय सिंह ट्वीट के बाद अब विंध्य की उपेक्षा को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव का कहना है सरकार लगातार विंध्य की उपेक्षा कर रही है. जब पूरे प्रदेश में खेलो इंडिया के तहत खेलों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में विंध्य और बुंदेलखंड को इससे अलग क्यों रखा गया. जबकि विंध्य और बुंदेलखंड में भी कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. यदि इन इलाकों में खेलों का आयोजन होता तो, इन लोगों को भी खेलने का मौका मिलता. साथ ही बहुत कुछ सीखने का भी मौका मिलता. कांग्रेस नेता अजय यादव ने कहा विंध्य और बुंदेलखंड की उपेक्षा सरकार कर रही है. वहां की जनता इसे देख रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में इसका जवाब देगी.

Tags: Ajay Singh, Bhopal news, Bhopal News Updates, BJP MP politics, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP Congress, MP politics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें