का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा. आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देउस्कर ने बताया कि किसान आंदोलन के पहले दिन कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. उन्होंने
कहा कि किसान आंदोलन का पहला दिन पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया है. प्रदेश के सभी जिलों से सामान्य जनजीवन की रिपोर्ट मिली है.
पर फेक वीडियो वायरल करने वाले दो लोगों पर अलग-अलग केस दर्ज किया गया है. ये केस
जिले के दो अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के किसान आंदोलन का वीडियो इस वर्ष का वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर जारी किया गया था.
मालूम हो कि सोशल मीडिया पर आंदोलन को लेकर आपत्तिजनक मेसेज, ऑडियो या वीडियो वायरल करने वाले पर सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी जिलों के एसपी को दिए गए हैं. पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि रतलाम में वायरल किए गए वीडियो में किसान द्वारा सब्जी फेंकना और हंगामा करना दिखाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 01, 2018, 18:20 IST