होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कूनो से आई गुड न्यूज, मादा चीता ने दिया चार शावकों को जन्म, झूम उठा देश, देखें पहला Video

कूनो से आई गुड न्यूज, मादा चीता ने दिया चार शावकों को जन्म, झूम उठा देश, देखें पहला Video

Cheetah Cubs: कूनो के बाड़े में मादा चीता शियाया ने चार बच्चों को जन्म दिया है.

Cheetah Cubs: कूनो के बाड़े में मादा चीता शियाया ने चार बच्चों को जन्म दिया है.

Kuno Cheetah New Born Cubs: कूनो नेशनल पार्क में 4 शावकों के जन्म पर खुशी का माहौल है. उम्मीद यह जताई जा रही है कि यदि ...अधिक पढ़ें

भोपाल/श्योपुर. मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से बीते दिनों देशभर के लिए बड़ी खुशखबरी आई. यहां नामीबिया से सितंबर में लाई गई एक मादा चीता ने एक दो नहीं, बल्कि एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है. ये चारों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं. मादा चीता के चार शावकों के जन्म देने की खबर जैसे ही नेशनल पार्क से बाहर आई, देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई. इस खबर के गुड-न्यूज होने की एक वजह यह भी है कि कुछ ही दिन पहले इसी पार्क में एक मादा चीता की मौत हो गई थी. इसके बाद चार शावकों के जन्म से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है.

कूनो के बड़े-बाड़े में मादा चीता शियाया ने चार बच्चों को जन्म दिया है. केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस खुशखबरी को साझा किया. बताया गया है कि, मादा चीता शियाया 3 महीने पहले प्रेग्नेंट हुई थी. इसके बारे में पिछले 20 दिन पहले ही कूनो प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी मिली. पेट का आकार बढ़ा हुआ देखकर, कूनों के अधिकारियों ने इसे बड़े बाड़े से रिलीज नहीं किया और इस पर विशेष निगरानी रखी गई. बुधवार को इस मादा चीता ने 4 बच्चों को जन्म दिया है.

पीएम के जन्मदिन पर आए थे चीते
यह वही मादा चीता है शियाया है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पिछले साल 17 सितंबर को कूनो में छोड़ा था. इसके साथ 7 और चीते छोड़े गए थे जो सभी नामीबिया से विशेष विमान के जरिए यहां लाए गए थे. उसके बाद अभी 18 फरवरी को 12 और चीते यहां छोड़े गए.
" isDesktop="true" id="5694495" >

दुख के बाद आया सुख
सभी शावक स्वस्थ बताए जा रहे हैं. शावकों को जन्म देने वाली मादा चीता भी पूरी तरीके से स्वस्थ है और अपने नन्हे शावकों का ख्याल रख रही है. 2 दिन पहले ही यहां की एक मादा चीता साशा की मौत की खबर आयी थी. उसके बाद चीता प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. साशा की मौत दुखी करने वाली थी. लेकिन दुख के बाद सुख देने वाली खबर भी कूनो से आई नए मेहमानों की तस्वीरों के बाद उनकी हलचल हर किसी को लुभाने के लिए काफी है.

मंत्री ने साझा की खुशखबरी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर इस खबर को साझा किया. उन्होंने लिखा- अमृत काल के दौरान हमारे वन्य जीव संरक्षण के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए चीतो में से एक को शावकों का जन्म हुआ है.

पूरे देश में दौड़ेगा चीता
मादा चीता के 4 शावकों के जन्म होने पर पूरे पार्क में खुशी का माहौल है. उम्मीद इस बात को लेकर जताई जा रही है कि यदि इसी तरह से चीतों का कुनबा बढ़ा तो जल्द ही कूनो पालपुर के साथ मध्य प्रदेश और देश के दूसरे भागों में भी चीता दौड़ लगाता हुआ नजर आएगा.

सीएम ने दी बधाई
सीएम शिवराज ने भी चीतों के जन्म पर खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर बधाई दी. मुख्यमंत्री ने लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है. मध्य प्रदेश चीता स्टेट बना है.

Tags: Asiatic Cheetah, Sheopur news, Wildlife Amazing Video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें