मध्यप्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 51 फीसदी वोट शेयर हासिल करने के लिए विशेष योजना बनाई है.
भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में पार्टियां जीत की रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. बीजेपी की नजर उन सीटों पर है जहां वो आज तक नहीं जीत पायी. ऐसी कुल 36 सीटें हैं, जिन पर बीजेपी ने कभी जीत दर्ज नहीं की. इन सीटों के लिए बीजेपी अब गुजरात और यूपी फार्मूले के जरिए जीत दर्ज करने की योजना बना रही है.
आखिर बीजेपी के लिए आकांक्षी सीट कौन सी हैं, तो बता दें कि बीजेपी ने चुनाव की रणनीति बनाते समय मध्यप्रदेश में 103 ऐसी विधानसभा सीटें चिन्हित की हैं जिन पर उसे 2018 और 2020 के उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसी सीटों पर जीतने के लिए बीजेपी स्पेशल रणनीति तैयार कर रही है. वहीं 103 में से लगभग 36 सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी या तो कभी जीती नहीं या बहुत लंबे समय से उसके कब्जे में नहीं हैं. ऐसी सीटों में डॉ गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष का विधानसभा क्षेत्र लहार, गुना जिले का राघोगढ़ जहां से दिग्गविजय के बेटे जयवर्धन सिंह विधायक हैं. खरगोन जिले की कसरावद सीट जहां पर सचिन यादव विधायक हैं. इसके साथ ही भोपाल उत्तर सीट जहां से आरिफ अकील जीत कर आते हैं.
आकांक्षी सीटों पर बीजेपी गुजरात फार्मूले से करेगी जीत हासिल
कांग्रेस के गढ़ बन चुके इन इलाकों में राजपुर की सीट भी शामिल है. जिससे कांग्रेस नेता बाला बच्चन चुनाव जीतकर आते हैं. ऐसी सीटों को जीतने के लिए बीजेपी अब गुजरात फार्मूला यानी हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर प्राप्त करने और उत्तर प्रदेश के फार्मूले और योजनाओं के जरिए जनता से कनेक्ट होने पर काम कर रही है. जिससे इन सीटों पर बीजेपी को जीत मिल सके. हालांकि भले ही 2003, 2008 और 2013 में बीजेपी जीत दर्ज कर सत्ता पर काबिज हुई हो, लेकिन इन इलाकों में बीजेपी कांग्रेस को हरा नहीं पाई है.
आकांक्षी सीट को लेकर सियासी खींचतान
कभी न जीत पाने वाले इलाकों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में इस बार 200 पार का नारा दिया गया है. इसलिए उनके लिए हर सीट महत्वपूर्ण है. साथ ही विशेष सीटों के लिए बीजेपी के पास केवल विकास का ही फार्मूला है. कांग्रेस बीजेपी के जीत के दावों को सिरे से खारिज कर रही है. कांग्रेस का कहना है अब आकांक्षी, अति आकांक्षी और महत्वाकांक्षी जैसे शब्दों के जाल में मध्यप्रदेश की जनता नहीं फसने वाली नहीं है. बीजेपी का सत्ता से बाहर होना तय है क्योंकि जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Bhopal News Updates, BJP MP politics, Election News, Madhya Pradesh Assembly, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP politics