होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कुछ मदरसों में पढ़ाई जा रही आपत्तिजनक सामग्री, होगी जांच: MP गृह मंत्री

कुछ मदरसों में पढ़ाई जा रही आपत्तिजनक सामग्री, होगी जांच: MP गृह मंत्री

 मिश्रा ने कहा कि कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनके संज्ञान में लाया गया है (File Photo)

मिश्रा ने कहा कि कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनके संज्ञान में लाया गया है (File Photo)

Madarsa Education: कुछ वर्गों ने राज्य के कुछ स्थानों पर मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषयों पर सवालिया निशान खड़े कि ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने रविवार को कहा कि राज्य के कुछ मदरसों में पढ़ाई जा रही कथित आपत्तिजनक सामग्री की जांच की जाएगी. राज्य सरकार के प्रवक्ता मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला उनके संज्ञान में लाया गया है.

मिश्रा ने कहा, ‘‘मैंने भी उसको (आपत्तिजनक सामग्री को) प्रथम दृष्टया सरसरी निगाह से देखा है. इस तरह की किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए, हम मदरसों की जो पठन सामग्री है, उसे जिलाधिकारियों से कहकर संबंधित शिक्षा विभाग से इसकी जांच कराने तथा पठन सामग्री व्यवस्थित रहे यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे.’’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किन मदरसों की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तालिबान ने 9 पाक सैनिकों को बनाया बंधक, हमले में कई जवानों के मरने की आशंका

मदरसों के कुछ विषयों पर सवालिया निशान
कुछ वर्गों ने राज्य के कुछ स्थानों पर मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कुछ विषयों पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. इस साल अगस्त में राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि अवैध रुप से संचालित मदरसों का मानव तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और ऐसी जगहों की जांच की जानी चाहिए.

ठाकुर ने आरोप लगाया था, ‘‘बाल आयोग के पदाधिकारियों ने हाल में ऐसे अवैध रुप से संचालित मदरसों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि 30-40 बच्चों को स्वस्थ वातावरण के बिना रखा गया. वहां भोजन की अपर्याप्त व्यवस्था थी. मुझे डर है कि यह मानव तस्करी का मामला हो सकता है.’’

Tags: Madarsa, Madhya pradesh news, Narottam Mishra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें