को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. हर साल की तरह इस बार भी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे.
इस दौरान पुलिस ने हैंडबैग, ब्रीफकेस, झोला, फूलमाला, मोबाइल फोन, कैमरा, खान-पान सामग्री पर पाबंदी लगाई है. भोपाल के साथ प्रदेश के
पुख्ता इंतजाम के लिए पहले ही पुलिस मुख्यालय सभी एसपी को निर्देश जारी कर चुका है.
भोपाल में होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. सुबह छह बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. जो भारी वाहन इंदौर, राजगढ़ से होशंगाबाद, रायसेन की ओर जाना चाहते हैं उन्हें खजूरी बायपास, गांधी नगर तिराहा, नई जेल, आनंद नगर बायपास से 11 मिल होते हुए जाना होगा.
होशंगाबाद, रायसेन से इंदौर, राजगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों को 11 मील, आनंद नगर बायपास होते हुए गांधी नगर चौराहा से खजूरी बायपास होकर जा सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 14, 2018, 11:40 IST