होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मध्य प्रदेश के आदिवासी नेता फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते को फिर मिला मंत्री पद

मध्य प्रदेश के आदिवासी नेता फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते को फिर मिला मंत्री पद

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते को फिर मंत्री बनाया है. प्रधानमंत् ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश से बीजेपी के वरिष्ठ नेता फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते को फिर मंत्री बनाया गया है. मंडला लोकसभा सीट से छठी बार चुनाव जीते कुलस्ते पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. कुलस्‍ते पार्टी के बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस्पात मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया है. मंत्री बनाए जाने पर कुलस्ते ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है, ' ये जिम्मेदारी मोदीजी ने दी है, जो भी विभाग है उसमें हम काम करेंगे ही. प्रधानमंत्रीजी ने कहा है- सबका साथ- सबका विकास, अब सबका सम्मान भी करेंगे.'

    एमए के साथ विधि स्नातक भी हैं कुलस्ते 

    दिग्गज आदिवासी नेता कुलस्ते मंडला जिले के बारबटी गांव के रहने वाले हैं. 18 मई 1959 को जन्मे कुलस्ते ने मंडला कॉलेज (तत्कालीन सागर विश्वविद्यालय) एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पढ़ाई की है. वह एमए, बीएड और विधि स्नातक हैं.

    ऐसा है राजनीतिक जीवन 

    फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते ने 1988 में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. 1989 में पहली बार निवास विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. उसके बाद 1996 में वह पहली बार लोकसभा सदस्य बने. 1998 में 12 वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए. 1999 में 13 वीं लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद केन्द्र में संसदीय कार्य राज्यमंत्री बने.1999- 2004 तक केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री भी रहे. लेकिन 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बसोरी सिंह मसराम से चुनाव हार गए थे. 2012 में राज्यसभा में चुने गए. वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में वह फिर से जीत गए. 2016-2017 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रहे. मंडला लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के कमल मरावी को 97 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

    ये भी पढ़ें- भभो

    एक भाई सांसद और दूसरा विधायक, फिर भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा खुद का गांव

    अध्यक्ष नहीं बनने से खफा सांसद ने कही 'मन की बात', BJP में मचा सियासी घमासान

    Tags: Bhopal news, Central government minister

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें