कोरोना (Corona) संकट के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर डाला. यह फेरबदल स्वास्थ्य विभाग से संबंधित रहा और इस दौरान कोरोना की चपेट में आए दो आईएएस अधिकारियों को बदल दिया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल की जगह मोहम्मद सुलेमान को एसीएस स्वास्थ्य बनाया गया है. वहीं स्वास्थ्य संचालक (प्रशासन) विजय कुमार की जगह सुदाम खाड़े को संचालक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना से निपटने की चुनौती के बीच बड़ी संख्या में सीनियर आईएएस, स्वास्थ्य और पुलिस अफसरों के इस बीमारी के चपेट में आने से नई समस्या खड़ी हो गई है. कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य विभाग को इससे उबारने के लिए शिवराज ने अपने पसंदीदा अफसरों को कमान सौंप दी है. मोहम्मद सुलेमान को उन्होंने एसीएस हेल्थ नियुक्त किया है. देर रात आदेश जारी कर दिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना वायरस की चपेट में आने से विभाग खुद सवालों के घेरे में है. स्वास्थ्य विभाग की सेहत सुधारने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पसंदीदा अफसर पर दांव खेला है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य सचिव पद पर मोहम्मद सुलेमान को नियुक्त किया है. सुलेमान अपने मौजूदा विभाग ऊर्जा के साथ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. इसके अलावा शिवराज सरकार में भोपाल कलेक्टर का जिम्मा संभालने वाले सुदाम खाडे को फिर से अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें स्वास्थ्य विभाग में संचालक नियुक्त किया गया है. शिवराज की कोशिश इन दोनों अफसरों के जरिए स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश की हालत सुधारने की है.
दरअसल प्रदेश में तेजी से बढ़ी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बड़ा आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग का है. विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल से लेकर दूसरे अफसर और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं. ज्यादातर अफसरों का इलाज बड़े अस्पतालों में कराया जा रहा है. तो कुछ कर्मचारियों को क्वारेंटीन किया गया है. यही वजह है कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभाग की कमान और कोरोना संकट से निपटने की जिम्मेदारी अपने पसंदीदा अफसर मोहम्मद सुलेमान को सौंपी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 08, 2020, 02:20 IST