होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में छात्रों में चले लात-घूंसे, हॉस्टल में तोड़फोड़, वीडियो वायरल

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में छात्रों में चले लात-घूंसे, हॉस्टल में तोड़फोड़, वीडियो वायरल

MCU University Video: भोपाल में माखनलाल चुतर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कैंपस में हॉस्टल की भीतर छात्रों के तोड़फोड़ करने का वीडियो सामने आया है.

MCU University Video: भोपाल में माखनलाल चुतर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कैंपस में हॉस्टल की भीतर छात्रों के तोड़फोड़ करने का वीडियो सामने आया है.

MCU University Viral Video. माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद होने का वीडियो सामने आ ...अधिक पढ़ें

भोपाल. भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल में घुस कर तोड़फोड़ करते और अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस हंगामें के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र भाग खड़े हुए. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है.

राजधानी भोपाल के बिशनखेड़ी में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रों के बीच विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि किसी लड़की को लेकर फाइनल ईयर के छात्र और फर्स्ट ईयर के छात्रों के बीच बहस हो गई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट तक हो गई. फिर कुछ छात्र इकट्ठे होकर कॉलेज कैंपस के हॉस्टल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस हंगामें का वीडियो सामने आया है. जिसमें छात्र हॉस्टल के गेट पर लात चलाते हुए और अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हॉस्टल के भीतर की तोड़फोड़
मामले के मुताबिक मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन फाइनल ईयर और बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के फर्स्ट ईयर के छात्रों के बीच उस वक्त कहासुनी हुई, जब ये दोनों कॉलेज की कैंटीन में बैठे थे. यह विवाद इतना बढ़ा कि हॉस्टल में रहने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर फाइनल ईयर के छात्र की पिटाई कर दी और भाग निकले. इस पर गुस्साए फाइनल ईयर का छात्र अपने कुछ साथियों के साथ हॉस्टल पहुंचकर हंगामा करने लगा. साथ ही उन्होंने हॉस्टल के भीतर तोड़फोड़ भी कर दी." isDesktop="true" id="5728475" >

मामले को शांत कराने बुलाई पुलिस
छात्रों के बीच विवाद की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. इसके बाद भी विवाद शांत नहीं होने के कारण पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी छात्र वहां चले गए. माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेठी बनाई गई है. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद झगड़े का कारण सामने आ पाएगा.

Tags: Bhopal news, Bhopal News Updates, Madhya pradesh news, MP News Today, Mp viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें