MP News: इस शख्स ने फंसाया था ट्रैक पर ट्रैक्टर, बाल-बाल बची थी सोमनाथ एक्सप्रेस, हो सकता था बड़ा ट्रेन हादसा
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
Narmadapuram News: 9 सितंबर को बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हो सकता था. सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस बाल-बाल बच गईं. दरअसल, नर्मदापुरम जिले में एक शख्स ने ट्रैक्टर ले जाकर पटरियों के बीच खड़ा कर दिया. उस दौरान ये दोनों ट्रेनें वहां से क्रॉस हो रही थीं. लोको पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया.
MP Story: नर्मदापुरम में रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर फंसाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Photo-News18)नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से बड़ी खबर है. पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 9 सितंबर को सोमनाथ एक्सप्रेस की क्रॉसिंग के वक्त ट्रैक्टर को पटरी पर दौड़ाया था. ट्रेन को आते देख उसने ट्रैक्टर पीछे करने की कोशिश की थी, लेकिन वह ट्रैक के बीच में फंस गया. उस वक्त एक और ट्रेन दानापुर एक्सप्रेस भी क्रॉसिंग करने वाली थी. अगर सोमनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट की नजर नहीं पड़ती तो बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. ट्रैक्टर चालक की इस हरकत की वजह से आधे घंटे तक ट्रेनें बाधित रही थीं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में आरोपी धर्मेंद्र राजपूत को पकड़ा है. पुलिस ने उसका ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है. बता दें, यह घटना नर्मदापुरम जिले के जबलपुर रेल मंडल के बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब 10 बजे हुई. चूंकि, वहां क्राॉसिंग गेट नहीं था, इसलिए आरोपी धर्मेंद्र बिना कुछ सोचे समझे अपना ट्रैक्टर लेकर पटरियों के बीचों-बीच आ गया. जिस वक्त ट्रैक के बीचों बीच था उस वक्त सोमनाथ एक्सप्रेस और दानपुर एक्सप्रेस की क्रॉसिंग होनी थी. सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर एक्सप्रेस जब नजदीक आने लगी तो उनके लोको पायलट ने देखा कि ट्रैक पर ट्रैक्टर है. दोनों ने अपनी-अपनी ट्रेनों को तत्काल खड़ा कर दिया.
पटाखे छोड़कर बाकी ट्रेनों को किया अलर्ट
इसके बाद यहां से गुजर रहीं दूसरी ट्रेनों के लोको पायलट को अलर्ट करने के लिए घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर ट्रैक पर पटाखे चलाए गए. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. रेलवे के बड़े अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. इसके बाद रेलवे ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी. इस घटना की वजह से ट्रेनों की आवाजाही को करीब आधे घंटे के लिए रोक दिया गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को रिवर्स लेने की कोशिश की, लेकन वह फंस गया.
इसके बाद यहां से गुजर रहीं दूसरी ट्रेनों के लोको पायलट को अलर्ट करने के लिए घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर ट्रैक पर पटाखे चलाए गए. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. रेलवे के बड़े अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. इसके बाद रेलवे ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी. इस घटना की वजह से ट्रेनों की आवाजाही को करीब आधे घंटे के लिए रोक दिया गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी को रिवर्स लेने की कोशिश की, लेकन वह फंस गया.
About the Author
Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें