Advertisement

मैनिट में फिर रैगिंग, क्लास में घुसकर सीनियर ने जूनियर छात्रों के साथ की गाली-गलौच

Last Updated:

मैनिट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर के 8 से 10 छात्र फर्स्ट ईयर की क्लास में गए और उनकी रैगिंग लेना शुरू कर दी.

मैनिट में फिर रैगिंग, क्लास में घुसकर सीनियर ने जूनियर छात्रों के साथ की गाली-गलौचमैनिट में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां जूनियर छात्र ने सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत की है. जूनियर छात्र ने ईमेल के माध्यम से डायरेक्टर को सबूत के तौर पर फोटो भी भेजा है. इन फोटों में जूनियर छात्रों सिर झुकाकर खड़े हुए है वहीं, सीनियर क्लास रुम में इनकी पिटाई कर रहे है.

जानकारी के अनुसार, मैनिट के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर के 8 से 10 छात्र फर्स्ट ईयर की क्लास में गए और उनकी रैगिंग लेना शुरू कर दी. पहले जूनियर छात्रों को सिर झुकाकर बैठाए रखा. वहीं, सभी जूनियर्स छात्र को अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे थे और साथ में उनके साथ अभद्रता करने लगे. इस दौरान एक छात्र ने इन सभी सीनियर्स की फोटो खींच ली और इसकी शिकायत कर दी. जूनियर छात्र ने सीनियर छात्र पर से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

रैगिंग के बाद एक छात्र ने डायरेक्टर को मेल के साथ फोटो अटैच कर लिखा कि सीनियर ने सेकं ईयर के छात्रों के साथ रैगिंग ली. उन्होंने पहले हमें पीटा और फिर गंदी गालियां देनी शुरू कर दी. रैगिंग के दौरान उन्हें तीन छात्र को क्लास रुम के बाहर खड़ा रखा जिससे कोई प्रोफेसर अंदर ना आए.

छात्र के ईमेल के बाद प्रशासन हैरान भी है. डायरेक्टर ने कहा इस मामले को गंभीरता से लिया है. हमने जांच करने के लिए यह मामला एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया है. वहीं उनके पास पहुंचे फोटो के माध्यम से छात्रों की पहचान शुरू कर दी गई है. इस बात को लेकर कमेटी जल्द बैठक भी करने वाली है. जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि यह इस सत्र के छात्रों की फोटो है या बीते सत्र की फोटो है.

ये भी पढ़े:  अब कमलनाथ ने किया वादा, कांग्रेस की सरकार बनी तो मैहर ज़िला बनेगा

लोक क्रांति अभियान के ज़रिए तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशेंगे शरद यादव
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
मैनिट में फिर रैगिंग, क्लास में घुसकर सीनियर ने जूनियर छात्रों के साथ की गाली-गलौच
और पढ़ें