एमपी की मंजू ने अपने खून से बना डाली ‘The Kashmir Files’, विवेक अग्निहोत्री बोले OMG!
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
MP Big News: कश्मीरी ब्राह्मणों पर हुए अत्याचारों पर बनी द कश्मीर फाइल्स पर लोग अपने-अपने तरीके से भावनाएं प्रकट कर रहे हैं. लेकिन, मप्र के विदिशा की आर्टिस्ट मंजू सोनी ने जिस तरह से अपनी भावना दिखाई है, वह हर किसी को हैरान कर देने वाला है. उनकी भावनाओं को देखकर खुद फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री भी OMG कह उठे. दरअसल, मंजू ने द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर अपने खून से बनाया है. इस पोस्टर में सभी प्रमुख कलाकारों को दिखाया गया है. इसे लेकर मंजू का कहना है कि उन्होंने जब फिल्म देखी तो दिल में गुस्सा भी था और अफसोस भी.
MP Big News: एमपी की आर्टिस्ट मंजू सोनी ने द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर अपने खून से बनाया. उनका कहना है कि फिल्म देखकर उन्हें गुस्सा भी आया और अफसोस भी हुआ.भोपाल/विदिशा. मध्य प्रदेश (Madhya Prdesh) की विदिशा निवासी आर्टिस्ट मंजू सोनी (Manju soni) ने अपने खून से द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का ऐसा पोस्टर बना दिया जिसमें सभी प्रमुख कलाकारों के चेहरे भी हूबहू नजर आ रहे हैं. मंजू का कहना है कि उन्होंने जब फिल्म देखी तो दिल में गुस्सा भी था और अफसोस भी. मैंने तय कर लिया था कि कश्मीरी ब्राह्मणों पर हुए अत्याचार को जिन कलाकारों ने पर्दे पर जीवंत किया है मैं उनके चित्र अपने खून से बनाऊंगी.
मंजू ने बताया कि रंगपंचमी के दिन जब मैंने तय किया कि आज अपने खून से कलाकारों का अभिषेक करूंगी तो एक कंपाउंडर को बुलाया. उससे कहा कि मुझे कुछ टेस्ट कराने हैं सैंपल के लिए ब्लड निकाल दो. उसने एक बार सिरींज से खून निकाला तो मैंने कहा और खून निकाल दीजिए, मुझे खून से पेंटिंग बनानी है. इतना सुनते ही कंपाउंडर बोला-मैडम आप पागल हो गई हैं, मैं यह काम नहीं कर सकता. इसके बाद वह फौरन चला गया.
बेटी ने बढ़ाया हौसला
मंजू ने बताया कि दूसरे कंपांडर को बुलाकर मैंने सच बता दिया कि मुझे खून से पेंटिंग बनानी है. वह भी डरते-डरते माना. उस वक्त मेरी 15 साल की बेटी ने साथ दिया. वह ब्लड निकालने से लेकर पेंटिंग बनाने तक छह घंटे मेरे साथ रही, वीडियो बनाए और फोटो क्लिक किए. छह घंटे में बनी तस्वीर में मंजू ने फिल्म के कलाकारों अनुपम खेल, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी को हूबहू कैनवास पर उतारा.
विवेक अग्निहोत्री ने कहा प्लीज ऐसा नहीं करें
द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जब मंजू के खून से बनी पेंटिंग देखी तो बोले- OMG, उन्होंने कहा अविश्वसनीय..मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. मंजू सोनी को शत-शत प्रणाम. उन्होंने मंजू से बात करने की इच्छा भी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मैं भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन यह निवेदन भी करता हूं कि कोई ऐसा जोखिम भरा काम नहीं करे.
About the Author
Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें