जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (Minister PC sharma) ने हनीट्रैप मामले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हनीट्रैप के ज़रिये कांग्रेस के विधायकों (mla) और मंत्रियों (Ministers) को फंसाने की तैयारी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे इनपुट मिले हैं कि इसमें बीजेपी सरकार के कुछ पूर्व मंत्रियों का भी हाथ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस (Madhya Pradesh Police) जल्द ही इन मामलों का खुलासा करेगी. पेट्रोल डीज़ल पर 5 फीसदी वैट (Vat) बढ़ाने पर सफाई देते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ये वैट बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) की मदद के लिए लगाया गया है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता से सहयोग की अपील भी की है.
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हनीट्रैप मामले पर एक सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे इनपुट मिले हैं कि इन सबके पीछे बीजेपी सरकार में रहे पूर्व मंत्रियों का भी हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ इस मामले पर नज़र रखे हुए हैं. उन्होंने पुलिस को इस मामले के जल्द खुलासे के निर्देश भी दिए हैं. पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि इस हनीट्रैप मामले के ज़रिये कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को फंसाने की साजिश थी. ये कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की साजिश थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करेगी.
प्रदेश में पेट्रोल डीज़ल पर 5 प्रतिशत वैट बढ़ाने को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार इस बढ़ोतर को वापस ले सकती है. ये वृद्धि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए की गई है. पीसी शर्मा ने कहा कि बारिश और बाढ़ से जो हालात बने हैं, उसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. उन्होंने जनता से वैट की इस बढ़ोतरी को लेकर भी सहयोग की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 21, 2019, 11:52 IST