मध्यप्रदेश के भोपाल में एक युवक को बच्चा चोर समझकर भीड़ द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है. शहर के टीटी नगर इलाके में यह युवक पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था. इस दौरान किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि वह बच्चा चोर है. जिसके बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहंची पुलिस ने युवक भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि युवक वाहन चोर है.
टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम पुलिस टीम चार्ली इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखे, जिसे टीम ने रोककर पुछताछ शुरू की. पुलिस बाइक और संबंधित पेपर के बारे में पूछ ही रही थी कि पीछे बैठा युवक भागने लगा.
इधर, किसी ने युवक को भागता देख बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी. फिर क्या था. युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. तभी थाना मोबाइल मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले आई. युवक की पहचान 19 वर्षीय विशाल गिरी के रूप में हुई है. उसके साथी 20 वर्षीय सचिन शर्मा को भी पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों के पास मिली बाइक भी चोरी की थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 22, 2019, 07:19 IST