Farmers of MP. एमपी में हाल ही में हुई बमौसम बारिश और ओलाबारी ने 80 फीसदी फसल चौपट कर दी है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अन्नदाता के मन की बात को परखने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्लान तैयार कर लिया है. कांग्रेस ने बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के बहाने किसानों में पैठ बनाने की तैयारी कर ली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिला अध्यक्ष जिला प्रभारियों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि वह बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का आंकलन करने के लिए किसानों के बीच जाएं. खेतों में जाकर फसलों के नुकसान का आंकलन कर अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपे.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है प्रदेश में किसानों की आय घट रही है. किसानों की आय दोगुना करने के दावे फेल साबित हुए. किसानों के बिजली बिल जमा नहीं होने पर जमीन के कुर्की के आदेश हो रहे हैं. किसानों को ऋण जमा करने के लिए सहकारी संस्थाओं द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं और अब कांग्रेस किसानों के बीच पहुंचकर उनका दर्द बांटने के साथ कमलनाथ सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे.
9 अप्रैल को बीजेपी का किसान सम्मेलन
प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के सर्वे के आदेश के बाद अब बीजेपी किसानों के बीच जाने की तैयारी में है. पार्टी ने तय किया है कि सर्वे पूरा होने के साथ राहत राशि का वितरण जल्द शुरू किया जाएगा और 9 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बीजेपी किसान सम्मेलन के जरिए किसानों को बताने की कोशिश करेगी कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों के लिए किया जा रहा है. कौन-कौन सी योजनाओं के जरिए किसानों की जिंदगी बदलने का काम हुआ है.
170 सीटों पर किसानों का असर
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों में से 170 सीटें ऐसी हैं जहां किसान वोट निर्णायक भूमिका में हैं. प्रदेश की 80 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों से आती है. 20 जिलों की 51 तहसीलों में और बेमौसम की बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब बारिश और ओलावृष्टि के जरिए किसानों के बीच पहुंचने की तैयारी में है तो वहीं बीजेपी सरकार जल्द से जल्द सर्वे पूरा कर किसानों को राहत राशि वितरण कर किसान हितैषी बताने की तैयारी में है. मतलब साफ है विधानसभा चुनाव से पहले जो दल किसानों का भरोसा जीतने में सफल होगा सत्ता की चाभी उसी पार्टी के हाथ में होगी.
.
Tags: Crop Damage, Madhya Pradesh Assembly, Madhya pradesh latest news, Mp farmer