10th 12th paper leak news: बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक मामले पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान दिया है. (फोटो साभारः ट्विटर @Indersinghsjp)
भोपाल. मध्यप्रदेश के स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इसी बीच कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर के लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पेपर लीक की खबरों को भ्रामक बताया है. न्यूज़ 18 से बातचीत में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा वायरल पेपर का वास्तविक पेपर से मिलान किया गया है. बारीकी से जांच के बाद संदिग्ध लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है हमारे पास पेपर लीक होने की शिकायत आई है. पहले राउंड में जो शिकायत मिली है, उसकी जांच कराई गई है. वास्तविक पेपर और वायरल पेपर दोनों का मिलान कराया गया था, जो अलग-अलग पाए गए हैं. उनका कहना है कोई ना कोई गिरोह सक्रिय है, जो बच्चों को भ्रमित कर रहा है. बच्चों से लेन-देन करके भ्रामक जानकारी फैलाने की बातें भी सामने आ रही हैं. पुलिस से लगातार बातचीत हो रही है. हर एक एक बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के बाद संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई कराई जाएगी.
फर्जी पेपर वायरल करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा मध्यप्रदेश में अगर इस तरह से पेपर के लीक होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके पीछे जरूर कोई न कोई गिरोह सक्रिय है. पेपर थाने में रखे जाते हैं. पेपर शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुंचते हैं. ऐसे में लीक होने का सवाल ही नहीं उठता. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बार विभाग ने नकल रोकने की दिशा में कड़े कदम उठाए हैं. इसलिए ऐसी भ्रामक जानकारी फैलायी जा रही है.
1 मार्च से जारी हैं बोर्ड परीक्षाएं
मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं- 12वीं की परीक्षा 1 और 2 मार्च से शुरू हुई हैं. परीक्षाओं के शुरू होने के साथ ही पेपर के लीक होने की खबरें लगातार सामने आ रही थीं. हिंदी, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों के पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्र-छात्राओं को मिलने की खबरें सामने आ रही हैं. अफवाह है कि इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्र-छात्राओं को पेपर मिल रहे हैं. पेपर शुरू होने से 50 मिनट पहले स्टूडेंटस् को पेपर मिल रहे हैं. जबकि बोर्ड परीक्षाओं के पेपर थाने में सील बंद और ताला बंद डिब्बों में रखे जाते हैं. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र तक पेपर पहुंचते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरें जांच के बाद यदि सही निकलती हैं, तो ये छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ के साथ ही सुरक्षा से भी बड़ा खिलवाड़ है. पेपर लीक होने की खबरों को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विज्ञप्ति जारी कर खबरों को अफवाह बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board exams, Board Exams 2023, Education news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...