होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP Budget 2022 : बजट में दिखेगी चुनाव की झलक, विकास के साथ सबको खुश करने की तैयारी में सरकार

MP Budget 2022 : बजट में दिखेगी चुनाव की झलक, विकास के साथ सबको खुश करने की तैयारी में सरकार

MP BUDGET 2022. मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. इस साल के बजट में चुनाव की झलक जरूर दिखेगी.

MP BUDGET 2022. मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. इस साल के बजट में चुनाव की झलक जरूर दिखेगी.

Budget session of MP Vidhan Sabha from March 7 : Budget session of MP Vidhan Sabha from March 7 : इस साल के बजट में सरक ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश का अगला बजट (Budget 2022) आम और खास की उम्मीदों पर खरा उतर सकता है. क्योंकि ये चुनावी तैयारी का बजट होगा. इसमें 2023 के विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) की झलक दिख सकती है. बजट में स्थानीय विकास के साथ हर वर्ग यहां तक कि बच्चों के मुद्दे भी शामिल करने की तैयारी है. आम जनता से भी सुझाव मांगे गए हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा – बजट हर बार खास होता है इस बार का बजट ज्यादा खास होगा. सरकार और सीएम को बजट का अनुभव है. उसमें हर आम और खास आदमी की उम्मीद को पूरा किया जाएगा.

प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बजट में स्थानीय विकास के मुद्दों पर सबसे ज्यादा फोकस होगा. इसके साथ उद्योग, कर्मचारी, शिक्षा और युवाओं के साथ पहली बार बच्चों के लिए अलग बजट होगा. हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ नया करने की तैयारी है.

 बजट से किसे क्या होगा फायदा
प्रदेश में बेरोजगारों को राज्य सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. सरकार ने एक लाख रोजगार हर महीने देने का वायदा किया है. सरकारी पदों पर भर्ती से लेकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार अगले बजट में उत्तम क्रांति योजना के लिए बड़ी राशि का प्रावधान करेगी.

ये भी पढ़ें- MP Budget 2022 : बजट सत्र में तय होगा डिप्टी स्पीकर, कमलनाथ सरकार का बदलाव रहेगा बरकरार या…

-कृषि पर भी इस बजट में खासा फोकस होगा. फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलाने के लिए बजट में राशि का प्रावधान हो सकता है. इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भी सरकार मुआवजा राशि बढ़ाने का प्रावधान कर सकती है. साथ ही कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर भी कुछ नए ऐलान हो सकते हैं. नर्मदा किनारे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार बजट में राशि का प्रावधान कर सकती है.

-महिलाओं के लिए भी इस बजट में कुछ नया होने की उम्मीद है. संभागीय मुख्यालय पर उत्कृष्ट संस्थान और स्व सहायता समूह को नए क्षेत्रों से जोड़ने का ऐलान वित्त मंत्री बजट में कर सकते हैं.

बजट के बाद आंदोलन 
कर्मचारियों को भी इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं. केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में राज्य कर्मचारियों को 11 फ़ीसदी कम डीए मिल रहा है. डीए बढ़ाने, पुरानी पेंशन लागू करने और प्रमोशन से जुड़े मुद्दों पर कर्मचारियों को बजट से खासी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित होने से भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कमलनाथ के बहाने गृहमंत्री ने दिया जवाब

सस्ती बिजली – कम वेट की उम्मीद
-प्रदेश का व्यापारिक और उद्योग जगत भी इस साल के बजट से उम्मीद लगा कर बैठा है. मंडीदीप एसोसिएशन को उम्मीद है कि टैक्स से जुड़े विवादित मामले सुलझाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया जाए. साथ ही लाइसेंस रिव्यू हर साल कराने की व्यवस्था को बदलकर 5 साल में एक बार किया जाए. पेट्रोल डीजल पर वेट कम होने और सस्ती बिजली की उम्मीद उद्योग जगत लगा कर बैठा है.
हालांकि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि इस बार बजट में महंगाई कम करने के लिए विपक्ष सरकार पर दबाव बनाएगा. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बजट में आम लोगों को राहत देने के लिए महंगाई कम करने और कर्मचारियों से जुड़ी मांगों के समाधान की मांग की है.

स्थानीय विकास पर फोकस
इस साल के बजट में सरकार स्थानीय मुद्दों के विकास पर सबसे ज्यादा फोकस करने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार ने मौजूदा विधायकों से 15 करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा था. उन विकास कार्यों के लिए बजट में खास राशि का प्रावधान होगा. मतलब  अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का यह बजट आम लोगों को अच्छे दिनों का  एहसास रहने वाला होगा. पिछली बार बजट में सरकार ने कोई टैक्स नहीं लगाया था उम्मीद इसी को लेकर  सरकार इस बार भी सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगाएगी. कोरोना काल में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2020-21 में बजट पेश करते हुए 2 लाख 41375 करोड का बजट पेश किया था लेकिन इस बार चुनाव के कारण बजट का आकार बड़ा होगा। मतलब साफ है कि इस बार राज्य के बजट में आम लोगों को कई सौगातें मिल सकेंगी.

Tags: Madhya Pradesh budget, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें