मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बाढ़ पीड़ितों (Flood Victims) की परेशानियों और मुआवजे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच डेरा डाल कर बिजली के बिलों की होली जलाई, तो अब कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी (Cabinet Minister Jitu Patwari) ने शिवराज के खिलाफ हल्ला बोला है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.
ने आज शिवराज सिंह को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह अगर टीवी पर नहीं दिखते हैं, तो बीमार हो जाते हैं. वह (जीतू पटवारी) यहीं नहीं रुके, बल्कि कहा कि शायद भाभी भी कहती होंगी कि आपकी राजनीति ठंडी पड़ रही है, कुछ तो करो. इसी वजह से शिवराज सिंह की नौटंकी लगातार जारी है.
सरकार के खिलाफ हमला बोलने वाले शिवराज सिंह चौहान पर जीतू पटवारी ने तीखी टिप्पणी की. पटवारी ने कहा, 'शिवराज का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. मैं उन्हें मनोचिकित्सक से मिलने की सलाह दूंगा. जब आप सीएम थे तो संवेदनशील व्यक्ति थे, लेकिन पद से हटने के बाद ही आपकी मानसिक स्थिति दूसरे तरीके की हो गई है.' साथ ही पटवारी ने कहा कि केंद्र में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, तब तुरंत ही मध्य प्रदेश को हजार करोड़ की सहायता दी गई थी. सिर्फ 400 करोड़ नहीं मिले थे तो शिवराज सिंह ने धरना दिया था.
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह के बयानों को नौटंकी बताते हुए कहा कि अगर वह सच में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं तो उन्हें केंद्र से राहत राशि के लिए पत्र लिखना चाहिए था. उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलना था. दिल्ली जाकर राहत राशि के लिए धरना दें. शिवराज सिंह को हमारा साथ चाहिए तो हम भी साथ धरने में साथ देंगे. अगर धरना देने की हिम्मत नहीं है, तो नौंटकी बंद करें. जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम के घर पर धरना देने की भी चेतावनी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2019, 15:26 IST