होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP corona update: अनलॉक से पहले जानिए राज्य के किस जिले में कैसी है कोरोना की स्थिति...

MP corona update: अनलॉक से पहले जानिए राज्य के किस जिले में कैसी है कोरोना की स्थिति...

मध्य प्रदेश में एक जून से कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया चालू हो रही है.

मध्य प्रदेश में एक जून से कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया चालू हो रही है.

मध्य प्रदेश सरकार 1 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. सरकार ने साफ किया है कि वह जिले जहां पर प ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार 1 जून से प्रदेश में अन लॉक की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. सरकार ने साफ किया है कि वह जिले जहां पर पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा होगा वहां पर सीमित संख्या में ही अनलॉक किया जाएगा, जबकि बाकी जगहों पर राहत ज्यादा मिल सकती है. इस लिहाज से देखें तो भोपाल और इंदौर दो ऐसे शहर हैं जहां पर अनलॉक सीमित संख्या में ही होने की संभावना है. हालांकि आगर मालवा और डिंडोरी दो ऐसे जिले सामने आ चुके हैं जहां पर मरीजों की संख्या जीरो तक दर्ज की गई है. दूसरी लहर में मध्य प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखें तो एक बात साफ है कि छोटे जिलों में कोरोना का कहर बाकी जिलों के मुकाबले काफी कम रहा है.

अब तक कहां कितने मरीज ?
बुरहानपुर जिले में दूसरी लहर में सबसे कम पॉजिटिव मरीज अब तक दर्ज किए गए हैं. यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2547 है. इसके बाद भिंड जिले में 2979 मरीज अब तक आए हैं. आगर-मालवा जिले में 3259, अलीराजपुर में 3489, अशोकनगर में 3584, निवाड़ी में 3620, श्योपुर में 3940, खंडवा में 4023, डिंडोरी में 4576, हरदा में 4973, गुना में 5051, मंडला में 5167, उमरिया में 6221, शाजापुर में 6263, छिंदवाड़ा में 6630, सिवनी में 6664, टीकमगढ़ में 6822, दतिया में 6888, पन्ना में 7220, छतरपुर में 7554 और झाबुआ में 7653 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

इसी तरह से देवास में 7672, नीमच में 7813, दमोह में 7956, मुरैना में 8152, बड़वानी में 8276, राजगढ़ में 8495, मंदसौर में 8528, सिंगरौली में 8747, बालाघाट में 8973, रायसेन में 9075, अनूपपुर में 9101, सीधी में 9132, कटनी में 9341, सीहोर में 10005, शहडोल में 10021, होशंगाबाद में 10552, नरसिंहपुर में 11115, विदिशा में 11783, सतना में 11884, शिवपुरी में 12320, धार में 12375, बैतूल में 12628, खरगोन में 13751, रीवा में 16261, सागर में 16334, रतलाम में 17578, उज्जैन में 18695, जबलपुर में 49604, ग्वालियर में 52744, भोपाल में 120363, और इंदौर में 148952, मरीज आए हैं.

कहां कितनी मौत ?

सरकारी आंकड़ों के हिसाब से मध्यप्रदेश में अब तक 7 लाख 77 हजार 349 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 7 लाख 38 हजार 491 मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि इस दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. कोरोना में मृत्यु दर का आंकड़ा देखें तो अब तक प्रदेश में 7959 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिलेवार देखें तो अब तक मंडला जिले में सबसे कम 17 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद अशोक नगर और भिंड में 26-26 लोगों की मौत हुई है. डिंडोरी में 28, बुरहानपुर में 37, आगर मालवा में 32, अलीराजपुर में 46, निवाड़ी में 43, श्योपुुुर में 59, खंडवा में 94,  हरदा में 87, गुना में 44, मंडला में 17, उमरिया में 57, शाजापुर में 52, छिंदवाड़ा में 120, सिवनी में 28, टीकमगढ़ में 105, दतिया में 75, पन्ना में 55, छतरपुर में 90, झाबुआ में 52, देवास में 46, नीमच में 84, दमोह में 155, मुरैना में 78 और बड़वानी में 83 की मौत हुई है.

इसी तरह से राजगढ़ में 114, मंदसौर में 82, सिंगरौली में 73, बालाघाट में 62, रायसेन में 185, अनूपपुर में 76, सीधी में 85, कटनी में 107, सीहोर में 49, शहडोल में 117, होशंगाबाद में 97, नरसिंहपुर में 78, विदिशा में 191, सतना में 109, शिवपुरी में 106, धार में 123, बैतूल में 187, खरगोन में 219, रीवा में 109, सागर में 269, रतलाम में 302, उज्जैन में 170, जबलपुर में 593, ग्वालियर में 571, भोपाल में 931 और इंदौर में 1335 लोगों की मौत हुई है.

अनलॉक क्यों?

अप्रैल महीने में एक वक्त था जब एमपी की पॉजिटिविटी रेट 25% तक पहुंच गई थी, आज की स्थिति में पॉजिटिविटी रेट 2.2% हो गई है. एक्टिव केस 1 लाख 11 हजार तक पहुंच गए थे जो घटकर 30899 हो गए हैं. रिकवरी रेट 80% से बढ़कर 95% हो गई है. प्रदेश के 18 जिलों में संक्रमण 1% से कम है. आगर मालवा, डिंडोरी और भिंड में जीरो केस आने पर सीएम शिवराज ने यहां के प्रशाशन को बधाई भी दी है  यही वजह है कि सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है.

Tags: CM Shivraj Singh Chauhan, MP Corona, Unlock 1.0

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें