होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP: पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल तय, रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन

MP: पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल तय, रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी ट्रेन

Bhopal News: एमपी की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलेवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. (Photo-News18)

Bhopal News: एमपी की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति रेलेवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. (Photo-News18)

Indian Railways: मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल तय हो गया है. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दि ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर की जगह अब भोपाल से चलेगी. रेल मंत्रालय इस ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलाएगा. मंत्रालय ने इसका शेड्यूल फाइनल कर दिया है. इन ट्रेन के संचालन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने पश्चिम-मध्य रेल जोन और भोपाल मंडल के अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं. इस ट्रेन के संचालन का शताब्दी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह अपने समय से चलती रहेगी. वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 10 फीसदी ज्यादा हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत को रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली दिल्ली के बीच हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. शनिवार को इस रूट पर ट्रेन नहीं चलेगी. दरअसल, शनिवार को वंदे भारत के रैक का मैंटेनेंस किया जाएगा. बताया यहां तक जा रहा है कि रेल मंत्रालय जबलपुर और इंदौर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन शुरू कर सकता है.

शताब्दी के मुकाबले बचेगा डेढ़ घंटे का समय
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, वंदे भारत की दोनों ओर से स्पीड 90 किमी/घंटे की होगी. इस तरह यह 7 घंटे 45 मिनट में एक तरफ 708 किमी का सफर तय करेगी. इस स्पीड से यह शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले करीब सवा घंटे पहले अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी. इसका स्टाफ बदला नहीं जाएगा. वंदे भारत का स्टाफ रानी कमलापति स्टेशन से ही सफर करेगा और रात को वापस आ जाएगा.

शताब्दी पर नहीं होगा कोई असर
सूत्र बताते हैं, पहले माना जा रहा था कि वंदे भारत के शुरू होने से शताब्दी को बंद कर दिया जाएगा. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. दोनों ट्रेनें अपने-अपने समय से चलती रहेंगी. शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह चलकर दोपहर को रानी कमलापति स्टेशन आती है. फिर, वह रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात में नई दिल्ली पहुंचती है. जबकि, वंदे भारत कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह चलेगी और दोपहर को नई दिल्ली पहुंचेगी. एक घंटे हॉल्ट के बाद वह फिर दोपहर को नई दिल्ली से चलेगी और रात को कमलापति रेलवे स्टेशन आ जाएगी.

ये रहेगा शेड्यूल

  • रानी कमलापति स्टेशन – सुबह 5.55 बजे डिपार्चर
  • आगरा स्टेशन- सुबह 11.40-11.45 बजे – 5 मिनट हॉल्ट
  • नई दिल्ली स्टेशन- दोपहर 1.45- डेस्टिनेशन
  • नई दिल्ली स्टेशन- दोपहर 2.45 बजे – डिपार्चर
  • आगरा स्टेशन- शाम 4.45-4.40 बजे- हॉल्ट 5 मिनट
  • रानी कमलापति स्टेशन- रात 10.35 बजे- डेस्टिनेशन

Tags: Bhopal news, Mp news, Vande Bharat Trains

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें