भोपाल. मध्य प्रदेश सड़क हादसों का प्रदेश बन गया है. देश में फिर रोड एक्सीडेंट के मामले में मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर है. एमपी में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं. ओवरस्पीड और लापरवाही की वजह से सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. मध्यप्रदेश की बात करें तो सड़क हादसों के मामले में इंदौर नंबर वन है.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में सड़क हादसों के मामले में मध्यप्रदेश नंबर दो पर है. नंबर एक पर तमिलनाडु है. इस रिपोर्ट में अस्सी फीसदी से ज्यादा सड़क हादसे ओवरस्पीड और लापरवाही की वजह से हो रहे हैं. देश में 3.54 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1.33 लाख लोगों जान चली गयी. इनमें 56.6% मौतें ओवरस्पीड की वजह से हुईं. साथ ही 26.4% मौतें ड्राइवर की लापरवाही और ओवरटेक करने की वजह से हुईं.
रोड एक्सीडेंट का ग्राफ…
राज्य वर्ष
2020 2021
तमिलनाडु 45,484 57,2282
-मध्यप्रदेश 42,396 51,6413
-कर्नाटक 34,178 40,6444
-उत्तर प्रदेश 28,653 37,5375
-केरल 27,799 39,944
NCRB की रिपोर्ट
भोपाल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर ने कहा पीटीआई और मध्य प्रदेश पुलिस का फोकस रहता है कि सड़क हादसे में किस तरीके से कमी लाई जाए. पुलिस कमिश्नर सिस्टम में भी नए प्रयोग किये जा रहे हैं. फीडबैक लिये जा रहे हैं. ट्रैफिक मैनेजमेंट को भी बदला जा रहा है. नए-नए प्रयोगों के साथ नई योजनाएं लागू की जा रही हैं. शहरों में ट्रैफिक का दबाव रहता है. हम सड़कों पर अच्छा मूविंग ट्रैफिक चाहते हैं.
ओवरस्पीड बनी जानलेवा
देशभर में ओवर स्पीड और लापरवाही की वजह से 83 फीसदी लोगों की सड़क हादसों में जान गई है. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना भी सड़क हादसे की मुख्य वजह बन गई है. इसलिए ट्रैफिक नियमों को अब शिक्षा के साथ पढ़ाया जा रहा है. लोगों को जागरुक किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटती है. लेकिन इसके बावजूद भी ओवर स्पीड और लापरवाही की वजह से सबसे ज्यादा मौत हो रही हैं.
एमपी में रोड एक्सीडेंट का ग्राफ
शहर 2020 2021
-इंदौर 2101 33362-
जबलपुर 1916 21673
-भोपाल 1590 25164
-ग्वालियर 1013 1218
एनसीआरबी की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 2019 की अपेक्षा 2020 में सड़क हादसों में कमी आई है. वजह ये रही कि कोरोना के कारण लॉकडाउन रहा और लोग घर में रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident in MP, Madhya pradesh latest news