15:52 (IST)
गुना. जिला अस्पताल में लापरवाहियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को तो जिला अस्पताल की एक लापरवाही दर्जनों भर्ती मरीजों के लिए जान का संकट बन गई. दरअसल यहां तड़के घंटों तक ऑक्सीजन सप्लाई बंद रही. इसकी शिकायत मरीजों के अटेंडर बार-बार ड्यूटी नर्सों और अस्पताल स्टॉफ से करते रहे. लेकिन, पहले तो उन्हें ऑक्सीजन स्लो होने की बात कही. जब बार-बार परिजन नहीं माने तो उन्हें दुत्कार के भगा दिया गया. मरीजों के अटेंडरों के अनुसार शुक्रवार तड़के 4 बजे से ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी तरह बंद थी. जब मामला तूल पकड़ा तो आनन-फानन में ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की गई.