होशंगाबाद. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले में आदिवासी बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या हो गई. घटना जिले के पिपरिया खुर्द में हुई. यहां पति का शव आंगन और पत्नी का शव घर के पीछे पड़ा मिला. बेटे-बहू जब लौटकर घर आए तब घटना की जानकारी मिली. दोनों के गले और सिर पर चोट के निशान मिले हैं.
सूचना मिलते ही ट्रेनी डीएसपी विमलेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच में पता चला कि मृतकों के नाम पुलिस के पन्नालाल पुत्र विशन कलमे (60) और कस्तूरी बाई हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. हत्या के वक्त उनका बेटा रायसिंह और उसकी पत्नी सीमा बाई रिश्तेदार के घर मुंडन कार्यक्रम में गए थे.