होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /

MP News Live Updates: दमोह में आधा दर्जन बदमाशों ने चलाईं दो भाइयों पर गोलियां

MP News Live Updates: दमोह में आधा दर्जन बदमाशों ने चलाईं दो भाइयों पर गोलियां

Madhya Pradesh News, 26 August 2021 Live: . मध्य प्रदेश के दमोह जिले में लगातार गोली कांड के मामले सामने आ रहे हैं. बीती रात दमोह से घर वापस अपने गांव लौट रहे दो भाइयों को नरसिंहगढ़ के पास बोलेरो गाड़ी में सवार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी.

  • News18Hindi
  • | August 26, 2021, 15:25 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO
    15:09 (IST)
    भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) लागू हो गई है. मध्य प्रदेश नई एजुकेशन पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मिंटो हॉल में शुभारंभ किया.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर पढ़ने के बाद रोजी-रोटी नहीं कमा सके तो शिक्षा का क्या महत्व.आखिर ऐसी शिक्षा का अर्थ क्या है.

    14:12 (IST)
    सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा रोड पर चालक की आंखों में मिर्ची झोंककर बोलेरो लूटी थी. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. मामले में पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है. अपराधियों में एक इंजीनियर एजुकेट भी है. वह बिहार का रहने वाला है. बता दें, 21 अगस्त को एक शख्स ने बांदरी थाने में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और 5 लोगों की गिरफ्तारी की.

    13:37 (IST)
    इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में बीजेपी का नारा ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ वास्तविकता में बदलता दिखाई दे रहा है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जैकेट और कुर्ते के बाद चांदी की मूर्तियां भी आ गई हैं. इन मूर्तियों को व्यापारी घर-घर पहुंचाएंगे. शहर में फिलहाल 2 ही मूर्तियां आई हैं, लेकिन, आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ेगी. इंदौर के व्यापारी का कहना है कि वे घर-घर में इन मूर्तियों को देखना चाहते हैं.

    13:07 (IST)
    उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विक्रम विश्वविद्यालय ने इस सत्र से 128 नए कोर्स शुरू किए हैं. कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि ये सभी रोजगार देने वाले कोर्स हैं. इनमें एक ऐसा कोर्स भी है जो छात्रों को ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ पुलिस की तैयारी भी करा देगा. यानी ये एक तरह से पुलिस ट्रेनिंग कोर्स की तरह होगा. यह कोर्स करने के बाद छात्र लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), मप्र लोकसेवा आयोग और स्थानीय स्तर पर होने वाली पुलिस भर्ती प्रक्रिया में दमदारी से हिस्सा ले सकेगा. फिलहाल चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी, गुजरात के गांधीनगर का राष्ट्रीय रक्षा विवि, चैन्नई विवि चैन्नई में इस तरह के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कराए जा रहे हैं.

    12:38 (IST)
    भोपाल. 25 और 26 अगस्त को मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. वैक्सीनेशन महा अभियान के पहले दिन यानी 25 अगस्त को एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने न्यूज 18 से खास बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि वैक्सिनेशन महा अभियान के पहले दिन 24 लाख 20 हज़ार 374 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. ये तय टारगेट से 114% ज्यादा आंकड़ा है. 25 अगस्त को 18 लाख 79 हज़ार 337 लोगों को पहली डोज, जबकि 5 लाख 40 हज़ार 987 लोगों को लगी दूसरी डोज लगाई गई.

    12:05 (IST)
    उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के उज्जैन (Ujjain News) से बड़ी खबर है. अफगानिस्तान के पीड़ित बच्चों के लिए नागदा के रहने वाले समाजसेवी मनोज राठी ने घोषणा की है कि वे तालिबान छोड़कर आए अफगानी नागरिक और हिन्दुस्तानियों के अनाथ बच्चों की 21 साल तक पूरी परवरिश करेंगे. राठी का कहना है कि तालिबानियों के आंतक की वजह से कई हिंदू-सिख परिवार बर्बाद हो गए, बेघर हो गए, कई बच्चों के माता-पिता उनसे बिछड़ गए हैं. अगर ऐसे में बच्चे हिन्दुस्तान आते हैं तो उनके रहने-खाने और पढ़ाई का खर्च मोहन श्री फाउंडेशन उठाने को तैयार है.

    11:26 (IST)
    हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 13 साल की मासूम से बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी ने 6वीं की छात्रा को डांस सिखाने का झांसा दिया. वह मासूम को सुनसान इलाके में खंडवा बायपास पर झाड़ियों में ले गया और रेप किया. पीड़ित ने परिजन को इसकी जानकारी दी. परिजन और मोहल्ले के लोगों ने आरोपी अखिलेश पुत्र रामकरण (25) की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.

    10:52 (IST)
    मध्य प्रदेश में सांसद और विधायक डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर उच्च शिक्षा की डिग्री ले सकेंगे. भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रदेश के सांसदों और विधायकों के लिए उनकी सुविधा से पढ़ाई पूरी करने के लिए कोर्सस शुरू किए हैं. भोज मुक्त विश्वविद्यालय से किसी भी राजनीतिक दल के नेता पार्ट टाइम या फिर घर पर रहकर यूजी और पीजी की डिग्री ले सकेंगे. राजनीतिक दलों के नेताओं की उच्च शिक्षा पूरी कराने की दिशा में नए शार्ट टर्म डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है.

    10:25 (IST)
    इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया में बुधवार देर रात चाकू बाजी हुई. तीन बदमाशों ने एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी. उसका दोस्त भी हमले में घायल है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है. वारदात स्कीम नंबर 78 की है. यहां रहने वाले 17 साल के हितेन्द्र और उसके दोस्त मयूर पर तीन नाबालिगों ने हमला कर दिया. हमले में घायल दोनों को इजाल के लिए भंडारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया.

    9:51 (IST)
    सागर. कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-13 की हॉट सीट पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के सागर (Sagar News) में तैनात महिला पुलिस अफसर निमिशा अहिरवार की एंट्री हुई है. उन्होंने पहले दिन बुधवार को 1.60 लाख रुपए जीत लिए. निमिशा का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि KBC की हॉट सीट पर बैठेंगी. उन्होंने मां के कहने पर 9 मई को KBC में रजिस्ट्रेशन कराया.

    आगर मालवा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के आगर मालवा (Agar Malwa News) जिले में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है. युवती की शिकायत पर मामला जिले के सुसनेर थाने में दर्ज हुआ. करीब तीन साल पहले रोहन नाम बताकर इरफान ने हिन्दू लड़की को शादी का झांसा दिया. दो बच्चों की इस मां ने आरोप लगाया कि लड़का और उसके घरवाले उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने मप्र धार्मिक स्वतंत्र अधिनियम एक्ट 2021 की धारा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

    24 साल की युवती ने पुलिस को बताय कि वह मूल रूप से शुजालपुर की रहने वाली है. कॉलेज की पढ़ाई के समय इरफान ने अपना नाम रोहन बताकर नजदीकियां बढ़ाईं. 3 साल पहले घर से भागकर शादी का कॉन्ट्रैक्ट किया. युवती ने बताया कि उस दौरान उसके पास 2 लाख रुपए भी थे जो इरफान ने अपने पास रख लिए. उसके बाद दोनों साथ मे रहने लगे. इस बीच उनके बीच नजदीकियां और बढ़ीं और उन्हें 2 साल की बेटी और एक 11 महीने की बेटा है. इसी साल फरवरी में इमरान ने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए युवती से निकाह कबूल करवाया और उसका नाम भी परिवर्तित कर आलिया बी कर दिया.