15:36 (IST)
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण करीब-करीब बेकाबू हो गया है. पिछले दो महीने में प्रदेश के 726 से ज्यादा शिक्षकों की मौत हो चुकी है. जबकि, 2845 शिक्षक कोरोना से संक्रमित हैं. हालांकि, उन्हें इस बात का मलाल है कि सरकार ने उन्हें अभी तक कोरोना योद्धा नहीं माना है. अब शिक्षक खुद को कोरोना योद्धा घोषित कराने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाएंगे.मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता और जिला अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्कूल शिक्षा विभाग से यही अपील है कि शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर और कोरोना योद्धा मान कर उन्हें कोविड-19 कल्याण योद्धा योजना में शामिल करना चाहिए, 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए.