MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 22 नए मरीज
पहले हफ्ते नहीं बदले सोना-चांदी के भाव
कांग्रेस की यात्रा के जवाब में BJP ने चलाया धोखा यात्रा कैंपेन
पबजी खेलते-खेलते बच्चे की मौत
सागर के पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पर रासुका
एमपी में 5 सिस्टम सक्रिय, तेज बारिश के आसार
जबलपुर के कुख्यात ने धोखे से हालिक किए शस्त्र
Petrol-Diesel Price Today: भोपाल में 109 रुपए के पार बिक रहा पेट्रोल
ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में शिक्षक दिवस पर अजीबो-गरीब वाकया हो गया. एक बहू ने शिक्षक ससुर पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में ससुर का अंगूठा कट गया. घटना रविवार दोपहर डबरा शहर के कृष्णा कॉलोनी की है. शोर सुनते ही पड़ोसियों ने घायल ससुर को अस्पताल पहुंचाया. घटना से पहले घर में काफी झगड़ा हो रहा था. ससुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बहू और उसके भाई के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. फिलहाल बहू को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शासकीय स्कूल के टीचर रामेश्वर शिवहरे ग्वालियर के डबरा स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहते हैं. वे बाहर से लौटे तो घर पर बहू पदमा और उसका भाई प्रमोद शिवहरे थे. ससुर ने पदमा को कुछ कहा, जिस पर वह झगड़ा करने लगी. बेटा अंकुर भी वहां मौजूद था. पहले बहू का भाई प्रमोद रामेश्वर को मारने के लिए दौड़ा, जब उन्होंने विरोध किया तो बहू चाकू लेकर दौड़ी और वार कर दिया. वार रोकने के लिए रामेश्वर ने हाथ आगे बढ़ाया, तो उनका अंगूठा कट गया. इसके बाद रामेश्वर ने बाहर की तरफ भागकर जान बचाई.