Rising Madhya Pradesh 2021: कमलनाथ ने कहा- सेकंड लाइन लीडरशिप को प्रमोट करना जरूरी. मैंने किसी पद के लिए आवेदन नहीं किया. जितना चला पा रहा हूं चला रहा हूं. 23 नेताओं के सोनिया को चिट्ठी लिखने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा- ये सभी मेरे मित्र हैं. उनका कहना था कि सोनिया जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. जिस दिन गुलाबनबी आजाद जम्मू से दिल्ली से आए तो हमारी मुलाकात हुई. तब तो कोई ऐसी बात ही नहीं थी. हमारा मुकाबला भाजपा के संगठन से है. कांग्रेस को भी ऐसी संगठन खड़ा करना है. अफसरों पर कमलनाथ कहा- 15 साल पहले जो आएएस बना उसने केवल बीजेपी की ही सरकार देखी. अफसर अपनी विचारधारा घर पर रखें. प्रशासन को नया मोड़ देना था. ये चुनौती थी. प्रदेश के अधिकारी प्रशंसा के लायक हैं. हमें इनका सही उपयोग करना है. हम ड्राइवर को कुक नहीं बना सकते. हर आदमी किसी न किसी विचारधारा से जुड़ा होता है. लेकिन उसे मंत्रालय लाना जरूरी नहीं. बंगाल चुनाव कमलनाथ बंगाल की जनता काफी समझदार है. ममता जैसी नेता, उनकी निष्ठा और सक्रीयता का कोई सानी नहीं. मैंने ये कहा कि मैं यहा रहूंगा. आराम का प्रश्न ही नहीं है.