मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल सेंट्रल जेल में जन्माष्टमी समारोह में शामिल हुए.
भोपाल. पूरे देश के साथ साथ जेलों में भी जन्माष्टमी मनायी जा रही है. भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था इसलिए जेलों में भी जन्माष्टमी मनाने की प्रथा है. भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में कृष्ण में हुए जन्माष्टमी समारोह में प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) भी शामिल हुए. उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश की जेलों में बंद सजायाफ्का कैदियों की सजा में 30 दिन की छूट दी जाएगी.
साथ ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जेल में हर साल फलाहार और भोजन की व्यवस्था की जाएगी. सेंट्रल जेल में बंद पड़ी कैंटीन जल्दी ही चालू कर दी जाएगी. उपवास रखने की सामग्री रखी जाएगी. जिनका उपवास नहीं उनके लिए पकवान की व्यवस्था की जाएगी.कार्यक्रम में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे. प्रज्ञा ठाकुर ने ही कैदियों के लिए फलाहार और भोजन की व्यवस्था और कैंटीन चालू करने की मांग की थी.
जेल में वॉटर कूलर लगेंगे
सेंट्रल जेल में हुए कार्यक्रम में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा सांसद निधि से जेल में वॉटर कूलर लगाए जाएंगे. पुरुष और महिला वार्ड में जितने कैदी हैं उनकी संख्या के हिसाब से वॉटर कूलर लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-PHOTOS : 1 गौ अभयारण्य और 16 गौ शालाएं, फिर भी कृष्ण की प्यारी गाय सड़क पर भटक रही है
जेल में रह चुके हैं नरोत्तम मिश्रा
जेल कार्यक्रम में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा मैं राजनीतिक कारण से किसी न किसी रूप में जेल में रहा हूं. इसलिए मैं जेलों के बारे में थोड़ा बहुत जानता हूं. जो जेल में आ जाता है जिसे सजा हो जाती है, उसमें काफी छटपटाहट रहती है. अज्ञात आशंकाओं में झूलता रहता है. वो किसी भी तरह बाहर जाना चाहता है.
5000 कैदियों को पैरोल
नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि 10000 कैदियों की जमानत के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा है. 5000 कैदियों को पैरोल दिया जाएगा.
.
Tags: Bhopal news, Jail, Narottam Mishra, Prisoners
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर